Begin typing your search above and press return to search.

Vaishno Devi Yatra Suspended: भारी बारिश और भूस्खलन से रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा, फंसे श्रद्धालुओं का रेस्क्यू जारी, जम्मू में बादल फटा, 4 की मौत

Vaishno Devi Yatra Suspended: जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। मंगलवार, 26 अगस्त को प्रशासन ने माता वैष्णो देवी यात्रा को अगली सूचना तक अस्थायी रूप से रोक दिया है।

Vaishno Devi Yatra Suspended: भारी बारिश और भूस्खलन से रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा, फंसे श्रद्धालुओं का रेस्क्यू जारी, जम्मू में बादल फटा, 4 की मौत
X
By Ragib Asim

Vaishno Devi Yatra Suspended: जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। मंगलवार, 26 अगस्त को प्रशासन ने माता वैष्णो देवी यात्रा को अगली सूचना तक अस्थायी रूप से रोक दिया है। रियासी जिले में मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की घटनाओं के बाद यह फैसला लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि तीर्थयात्रियों और आम लोगों की सुरक्षा सबसे अहम है और मौसम में सुधार के बाद ही यात्रा फिर शुरू होगी।

जम्मू में रेड अलर्ट, स्कूल बंद

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के चलते कई नदियां और नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। बेकाबू हालात को देखते हुए जम्मू में दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कई सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भी गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हालात को गंभीर बताते हुए प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जम्मू में बाढ़ नियंत्रण उपायों की समीक्षा की और कहा कि ज़रूरत पड़ने पर आपात कार्यों के लिए जिला उपायुक्तों को अतिरिक्त फंड भी दिया जाएगा। सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं व्यक्तिगत रूप से हालात का जायज़ा लेने के लिए श्रीनगर से जम्मू जा रहा हूँ। हालात वाकई गंभीर हैं।”

डोडा में बादल फटने से 4 की मौत

जम्मू के डोडा जिले में भारी बारिश और बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ। दो लोगों की मौत घर गिरने से हुई, जबकि दो अन्य की जान अचानक आई बाढ़ में चली गई। कई जगहों पर संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं और सतर्क रहें।

माता वैष्णो देवी यात्रा फिलहाल रोक दी गई है। अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे मौसम सुधरने तक यात्रा पर न निकलें। सुरक्षा बल और रेस्क्यू टीमें लगातार हालात पर नज़र रख रही हैं।

भारी बारिश और भूस्खलन ने जम्मू-कश्मीर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। एक ओर लोगों की जान-माल का नुकसान हो रहा है, वहीं धार्मिक दृष्टि से अहम माता वैष्णो देवी यात्रा भी प्रभावित हुई है। प्रशासन का कहना है कि मौसम सामान्य होते ही यात्रा दोबारा शुरू कर दी जाएगी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story