Begin typing your search above and press return to search.

Uttrakhand सरकार ने नेताओं की झोली में भरी खुशियां, जानिए किसे क्या मिला

Uttrakhand News Today: आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद उत्तराखंड सरकार ने दायित्वों का बंटवारा कर दिया है। एक तरफ सीएम लंदन में राज्य की खुशहाली के लिए निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं...

Uttrakhand सरकार ने नेताओं की झोली में भरी खुशियां, जानिए किसे क्या मिला
X

Uttrakhand News 

By Manish Dubey

Uttrakhand News Today: आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद उत्तराखंड सरकार ने दायित्वों का बंटवारा कर दिया है। एक तरफ सीएम लंदन में राज्य की खुशहाली के लिए निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ पार्टी नेताओं की झोली में खुशियां बांट रही है।

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि शासन द्वारा जनहित में पहले दस पार्टी के वफादारों को दायित्व प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।

दायित्वों का बंटवारा :

1. ज्योति प्रसाद गैरोला : उपाध्यक्ष, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (राज्य स्तरीय )

2. रमेश गडिया : उपाध्यक्ष, राज्यस्तरीय जलागम परिषद

3. मधु भट्ट : उपाध्यक्ष, उत्तराखंड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद

4. मुफ्ती शमून कासमी : अध्यक्ष, मदरसा शिक्षा परिषद्

5. बलराज पासी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था

6. सुरेश भट्ट, उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद

7. अनिल डब्बू, अध्यक्ष कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड (मंडी)

8. कैलाश पंत, अध्यक्ष, राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड

9. शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद्

10. नारायण राम टम्टा, अध्यक्ष, हरिराम टम्टा परम्परागत शिल्प उन्नयन संस्था।

Next Story