JD Vance India Visit News: अभारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जानिए 4 दिनों की यात्रा का पूरा शेड्यूल
JD Vance India Visit News: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा और तीन बच्चों—इवान, विवेक और मीराबेल—के साथ 4 दिवसीय भारत यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंच गए।

JD Vance India Visit News: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा और तीन बच्चों—इवान, विवेक और मीराबेल—के साथ 4 दिवसीय भारत यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंच गए। इटली के रोम से पालम हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उनका जोरदार स्वागत हुआ। रोम में वेंस के बच्चों को लकड़ी की तलवार लहराते हुए विमान में चढ़ते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए, जानते हैं कि वेंस अपने भारत प्रवास के दौरान कहां-कहां जाएंगे और क्या-क्या करेंगे।
पहला दिन: दिल्ली में अक्षरधाम और PM मोदी के साथ रात्रिभोज
सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचने के बाद वेंस परिवार कुछ देर आराम करेगा। इसके बाद वे दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर का दौरा करेंगे, जो अपनी स्थापत्य कला और आध्यात्मिकता के लिए जाना जाता है। दोपहर में वे जनपथ स्थित एक एम्पोरियम में भारतीय हस्तशिल्प और संस्कृति से रूबरू होंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात देश के गणमान्य व्यक्तियों से भी होगी।
शाम 6:30 बजे वेंस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहम बैठक होगी। इसके बाद PM मोदी की ओर से उनके लिए आधिकारिक रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। रात 8:30 बजे वे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
दूसरा दिन: जयपुर में रामबाग पैलेस और बिजनेस सम्मेलन
वेंस परिवार सोमवार रात 9 बजे तक जयपुर पहुंचेगा और रामबाग पैलेस में ठहरेगा। यह आलीशान ताज होटल 1835 में बना था, जिसमें संगमरमर की नक्काशी, बलुआ पत्थर की रेलिंग और मुगल गार्डन इसकी शान बढ़ाते हैं।
मंगलवार सुबह वेंस परिवार आमेर किला और हवा महल की सैर करेगा। दोपहर 3 बजे वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक बिजनेस सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जहां भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर चर्चा होगी। शाम को उनकी मुलाकात राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से होगी।
तीसरा दिन: आगरा में ताजमहल का दीदार
23 अप्रैल को सुबह 7 बजे वेंस परिवार जयपुर से आगरा के लिए रवाना होगा। वहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। वेंस ताजमहल और शिल्पग्राम का भ्रमण करेंगे। इस दौरान रास्ते में कलाकार भारतीय शास्त्रीय प्रस्तुतियां देंगे, जो उनकी यात्रा को और यादगार बनाएंगे। ताजमहल को 23 अप्रैल को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक आम पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा। शाम को वेंस जयपुर लौट आएंगे।
चौथा दिन: अमेरिका रवानगी
24 अप्रैल की सुबह वेंस परिवार जयपुर से अमेरिका के लिए रवाना होगा, जिसके साथ उनकी भारत यात्रा समाप्त होगी।
क्यों खास है यह यात्रा?
जेडी वेंस की यह यात्रा भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है। उनकी पत्नी उषा, जो भारतीय मूल की हैं, इस यात्रा में खास भूमिका निभा रही हैं। बच्चों के साथ भारत की सांस्कृतिक विरासत को करीब से देखने का उनका उत्साह भी चर्चा में है। PM मोदी के साथ उनकी बैठक में द्विपक्षीय व्यापार, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग जैसे मुद्दों पर बात होने की उम्मीद है।
भारत के लिए क्या मायने रखती है यह यात्रा?
वेंस की यात्रा से भारत की सांस्कृतिक और पर्यटन क्षमता को वैश्विक मंच पर बढ़ावा मिलेगा। ताजमहल, अक्षरधाम और जयपुर जैसे स्थानों का दौरा विश्व स्तर पर भारत की समृद्ध विरासत को और प्रमुखता देगा। साथ ही, बिजनेस सम्मेलन में उनकी भागीदारी भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों को नई दिशा दे सकती है।