UPSC Civil Services Exam: ट्रेनी IAS पूजा खेड़ेकर मामले के बाद UPSC आवेदन प्रक्रिया में बदलाव, प्रारंभिक परीक्षा में प्रस्तुत करने होंगे ये दस्तावेज
UPSC Civil Services Exam:पूजा खेड़कर प्रकरण के बाद प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करते समय ही कुछ दस्तावेज अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे। दस्तावेज प्रारंभिक परीक्षा के बाद जमा करने होते थे।

UPSC Civil Services Exam: बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर का प्रकरण सामने आने के बाद सिविल सर्विसेज परीक्षा में व्यापक बदलाव किया गया है। संघ लोक सेवा आयोग ने 979 पदों पर रिक्तियां निकाली है। 11 फरवरी शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। अब पूजा खेड़कर प्रकरण के बाद प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करते समय ही कुछ दस्तावेज अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे। दस्तावेज प्रारंभिक परीक्षा के बाद जमा करने होते थे।
यूपीएससी ने 979 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हो चुकी है जो 11 फरवरी तक चलेगी। Upsc.gov.in पर इच्छुक अभ्यर्थी का आवेदन दे सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। बर्खास्त ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर प्रकरण सामने आने के बाद संघ लोक सेवा आयोग ने इस बार सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन फार्म में बदलाव कर चयन प्रक्रिया की खामियां दूर करने की कोशिश की है।
आयोग ने ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी से गहराई से जानकारियां मांगी है, जिनमें माता-पिता की संपत्ति से लेकर ओबीसी नॉन क्रीमिलेयर और विकलांगता को लेकर उजागर खामियां से जुड़ी सूचनाएं शामिल हैं। पूर्व में मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार से पहले जो जानकारी और दस्तावेज देने होते थे, इनमें से कुछ अब प्रीलिम्स परीक्षा के आवेदन के साथ ही देने होंगे। यूपीएससी ने ऑनलाइन आवेदन 11 फरवरी तक मांगे है। परीक्षा में दस लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होते है। अभ्यर्थी लम्बे-चौड़े परफोर्मा के अनुसार माता-पिता से जानकारी जुटा रहे है। जिसे वे ऑनलाइन आवेदन में भरेंगे।
माता-पिता की हर जानकारी देनी होगी
माता-पिता की नागरिकता, प्रोफेशन, निवास, नौकरी में हैं तो क्या पद, वार्षिक आय कितनी है। किस राज्य के मूल निवासी, सम्पत्ति में कृषि भूमि, व्यावसायिक भूमि, आवासीय भूखण्ड या मकान की जानकारी
पॉलिसी में यह बड़ा बदलाव
प्री-परीक्षा पास करने के बाद ग्रुेजएशन की मार्कशीट अब मुख्य परीक्षा तक दे सकेंगे, यानी ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा तक शामिल हो सकेंगे। जन्म तिथि एक बार फॉर्म में भरने के बाद उसमें बदलाव का कोई मौका नहीं मिलेगा।
चार पार्ट में आवेदन
पार्ट-1. वन टाइम रजिस्टेशन से संबंधित। पार्ट- 2. एप्लीकेशन प्रोफाइल से संबंधित जानकारी पार्ट-3. डिटेल एप्लीकेशन फार्म (डेफ) - पूर्व में प्री परीक्षा से पहले डेफ-1 और मुख्य परीक्षा के बाद डेफ-2 भरवाया जाता था। अब प्री-परीक्षा से पहले ही डेफ भरना होगा। पार्ट-4. फीस, परीक्षा केन्द्र, हस्ताक्षर, फोटो आदि की जानकारी देनी होगी।
खुद की नौकरी या प्रोफेशन की जानकारी
यूपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा आवेदन करते समय अभी नौकरी कर रहे है तो उसकी जानकारी, पहले कोई नौकरी या काम किया तो उसकी जानकारी। कोई बिजनेस या व्यवसाय है तो उसकी जानकारी सभी भरनी होगी।