Begin typing your search above and press return to search.

UPI यूजर्स के लिए जरुरी खबर! आज से बदले ये सभी नियम, अब से इतने रुपये ट्रांजेक्शन की होगी लिमिट..जानें पूरी डिटेल्स

आज यानी 15 सितंबर से UPI के कई बड़े नियमों में बदलाव किया गया है..

UPI यूजर्स के लिए जरुरी खबर! आज से बदले ये सभी नियम, अब से इतने रुपये ट्रांजेक्शन की होगी लिमिट..जानें पूरी डिटेल्स
X

UPI Rule Change (NPG file photo)

By Ashish Kumar Goswami

नई दिल्ली। अगर आप डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी और अच्छी खबर है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 15 सितंबर, 2025 से यूपीआई पेमेंट्स से जुड़े कई नियमों में बदलाव कर दिया है। यह बदलाव खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें बड़े अमाउंट के पेमेंट्स करने होते हैं, जैसे कि इंश्योरेंस प्रीमियम, लोन ईएमआई या शेयर बाजार में निवेश।

इन नए नियमों के तहत, अब वेरिफाइड मर्चेंट्स को एक दिन में 10 लाख रुपये तक का ऑनलाइन पेमेंट करने की छूट मिल गई है। इसका सीधा मतलब यह है कि अब आपको बड़े भुगतान के लिए बार-बार छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन नहीं करने पड़ेंगे। हालांकि, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति (P2P) को पैसे भेजने की लिमिट पहले की तरह 1 लाख रुपये ही रहेगी।

P2P और P2M का मतलब क्या है?

P2P (पर्सन-टू-पर्सन): जब आप अपने दोस्त, रिश्तेदार या किसी भी व्यक्ति को सीधे पैसे भेजते हैं, तो उसे P2P पेमेंट कहते हैं। इसकी लिमिट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यह अभी भी 1 लाख रुपये प्रतिदिन है।

P2M (पर्सन-टू-मर्चेंट): जब आप किसी दुकान, ऑनलाइन वेबसाइट या किसी भी व्यापारी को पेमेंट करते हैं, तो उसे P2M पेमेंट कहते हैं। इसमें आप क्यूआर कोड स्कैन करके या मर्चेंट की यूपीआई आईडी पर पेमेंट करते हैं। इसी की लिमिट को 10 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है।

किस कैटेगरी में कितनी लिमिट बढ़ी?

यह बदलाव सभी तरह के P2M पेमेंट्स पर लागू नहीं हुआ है, बल्कि कुछ खास कैटेगरी के लिए ही हुआ है, जो आपके रोजमर्रा के बड़े खर्चों को आसान बनाएगा।

लोन और EMI पेमेंट: अब आप अपने लोन या ईएमआई का भुगतान एक ही बार में कर सकेंगे। पहले जहां एक ट्रांजेक्शन की लिमिट 2 लाख रुपये थी, अब उसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया गया है। वहीं, एक दिन में आप अधिकतम 10 लाख रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं।

इंश्योरेंस प्रीमियम और कैपिटल मार्केट: अगर आप शेयर बाजार में निवेश या म्यूचुअल फंड जैसी जगहों पर पैसा लगाते हैं, तो अब आप एक ट्रांजेक्शन में 5 लाख रुपये तक भेज सकते हैं। 24 घंटे में आप कुल 10 लाख रुपये तक का पेमेंट कर पाएंगे। पहले यह लिमिट 2 लाख रुपये थी।

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट: अब क्रेडिट कार्ड का बिल भरना भी आसान हो गया है। एक बार में आप 5 लाख रुपये तक का बिल चुका सकते हैं, जबकि एक दिन में कुल 6 लाख रुपये तक का भुगतान संभव है।

ज्वेलरी की खरीद: अगर आप सोने-चांदी की ज्वेलरी खरीदते हैं, तो अब आप एक ट्रांजेक्शन में 2 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं। वहीं, 24 घंटे में आप कुल 6 लाख रुपये तक की पेमेंट कर पाएंगे। पहले यह लिमिट सिर्फ 1 लाख रुपये थी।

ट्रैवल बुकिंग: हवाई जहाज के टिकट या लंबी दूरी की ट्रेन बुकिंग के लिए अब आप एक बार में 5 लाख रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं। 24 घंटे में इसकी लिमिट 10 लाख रुपये तक बढ़ा दी गई है।

गवर्नमेंट पेमेंट्स: सरकार से जुड़े टैक्स या सरकारी ई-मार्केटप्लेस पर होने वाले पेमेंट्स की लिमिट भी बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।

बैंकिंग और फॉरेक्स: टर्म डिपॉजिट्स और डिजिटल अकाउंट ओपनिंग के लिए अब एक ट्रांजेक्शन में 5 लाख रुपये तक की अनुमति है। साथ ही, विदेशी मुद्रा का भुगतान भी अब यूपीआई से 5 लाख रुपये तक किया जा सकेगा।

IPO के लिए क्या है नियम?

अगर आप किसी कंपनी के आईपीओ (IPO) में बोली लगाने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, तो यह नई लिमिट उस पर लागू नहीं होगी। आईपीओ के लिए ट्रांजेक्शन की लिमिट अभी भी 5 लाख रुपये ही रहेगी।

क्या कोई एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा?

एनपीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि, इस नई लिमिट के लिए कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसका मतलब है कि आप अब बड़े अमाउंट का पेमेंट भी बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के कर पाएंगे। यह बदलाव डिजिटल लेनदेन को और भी आसान और सुविधाजनक बनाएगा। इन बदलावों से रोजमर्रा के बड़े खर्चों को मैनेज करना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।

Next Story