New Rules 1 August 2025: UPI, क्रेडिट कार्ड से लेकर LPG तक... 1 अगस्त से लागू होंगे नए नियम, जानिए कौन-कौन से होने वाले हैं बदलाव
New Rules 1 August 2025: 1 अगस्त से क्रेडिट कार्ड के नियम, यूपीआई के नियम, रसोई गैस के दामों, बैंक छुट्टियाँ और CNG और PNG की कीमतों में बदलाव होने वाला है.

New Rules 1 August 2025
New Rules 1 August 2025: रायपुर: 1 अगस्त 2025 से कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं. फाइनेंशियल नियमों से जुड़े ये बदलाव आपकी जेब और रोजमर्रा के जीवन पर अच्छा खासा असर डाल सकते हैं. जी हाँ 1 अगस्त से क्रेडिट कार्ड के नियम, यूपीआई के नियम, रसोई गैस के दामों, बैंक छुट्टियाँ और CNG और PNG की कीमतों में बदलाव होने वाला है. अगस्त में होने वाले ये बदलाव आपके इस माह खर्च को बढ़ा सकते हैं. तो इससे पहले क्यों न ये जाएं लिया जाये कि आखिर कौन-कौन से बड़े बदलाव हो रहे हैं, तो आइए जानते हैं...
UPI के नियम में बदलाव
1 अगस्त से UPI के नियम में बदलाव हो रहे हैं. यूपीआई से पेमेंट करने वालों के लिए नए नियम लागू होंगे. अगर आप पेटीएम(Paytm), फोनपे(PhonePe) या गूगल पे(Google Pay) यूज करते है तो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने कुछ सीमाएं लगा दी है. अब यूपीआई ऐप से सिर्फ 50 बार बैलेंस चेक कर पाएंगे. साथ ही मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक एकाउंट्स को सिर्फ 25 बार ही देख सकेंगे. साथ ही फेल ट्रांजेक्शन का स्टेटस दिन में सिर्फ 3 बार देख पाएंगे. जिसके बीच 90 सेकंड का अंतर होगा. AutoPay ट्रांजेक्शन जैसे नेटफ्लिक्स या म्यूचुअल फंड की किस्त के लिए भी टाइम लिमिट तय की गयी है. सिर्फ 3 समय स्लॉट में प्रॉसेस होंगे. पहले सुबह 10 बजे, दूसरा दोपहर 1 से 5 बजे और तीसरा रात 9:30 बजे के बाद.
यूपीआई ऐप से सिर्फ 50 बार बैलेंस चेक कर पाएंगे.
- मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक एकाउंट्स को 25 बार चेक कर पाएंगे.
- फेल ट्रांजेक्शन का स्टेटस दिन में सिर्फ 3 बार देख सकेंगे.
- AutoPay ट्रांजेक्शन 3 समय स्लॉट में प्रॉसेस होंगे.
क्रेडिट कार्ड से जुड़े बदलाव
1 अगस्त से क्रेडिट कार्ड से जुड़े अहम बदलाव हो रहे है. इसका असर एसबीआई कार्ड होल्डर पड़ पड़ने वाला है. भारतीय स्टेट बैंक 11 अगस्त से को-ब्रांडेड कार्ड्स पर मिलने वाले मुफ्त एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी को बंद करने जा रही है. SBI-UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, पीएसबी, करूर वैश्य बैंक, अलाहाबाद बैंक के साथ मिलकर ELITE और PRIME कार्ड्स पर एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस देता था. इसके तहत इन कार्ड्स पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का कवर मिलता था. जो अब हो जायगा. अगर आप भी एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको इससे झटका लग सकता है.
अगस्त में बैंक हॉलिडे
भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने त्योहारों और जरूरी तारीखों के आधार बैंकों की हॉलिडे लिस्ट जारी करता है. ये छुट्टियां अलग-अलग राज्य में अलग-अलग दिन दी जाती है. अगस्त के बैंक हॉलिडे की लिस्ट आ चुकी है. अगस्त में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक के कोई भी काम के लिए करने हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें.
LPG के दाम में बदलाव
हर माह की तरह इस माह यानी अगस्त में रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता है. 1 अगस्त से रसोई गैस के दाम में कम होने उम्मीद की जा रही है. पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 60 रुपये काम की गयी थी. जबकि रसोई गैस के दाम उतने ही थी. ऐसे में रसोई गैस सस्ती हो सकती है.
सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव
अगस्त में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव हो सकता है. अप्रैल 2025 के बाद से सीएनजी और पीएनजी की कीमत नहीं बदली है. ऐसे में अगस्त में इसकी कीमत बदल सकती है. वर्तमान में सीएनजी की कीमत 75.09 प्रति किलोग्राम और 45 to ₹57 प्रति SCM है.
एटीएफ के दाम
एटीएफ यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत 1 अगस्त से बदल सकती हैं. एटीएफ के दाम में बदलाव होने से इसका असर सीधे टिकट की कीमत पड़ेगा.
