Begin typing your search above and press return to search.

Unified pension Scheme: मोदी कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को दी मंजूरी, 23 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

Unified pension Scheme: सरकारी नौकरी करने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्‍कीम (Unified Pension Scheme) को मंजूरी दे दी है, जिससे केंद्र सरकार के 23 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

Unified pension Scheme: मोदी कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को दी मंजूरी, 23 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
X
By Ragib Asim

Unified pension Scheme: Unified Pension Scheme : मोदी सरकार ने नई पेंशन स्कीम (NPS) की जगह अब सरकारी कर्मियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लॉन्च करने का फैसला किया है. आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर सहमति बनी. बैठक के दौरान इस स्कीम के बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी.

एक अप्रैल 2025 से लागू होगी UPS

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यानी एकीकृत पेंशन योजना) अगले साल से लागू होगी. इसके लिए एक अप्रैल 2025 की तारीख तय की गई है. इस स्कीम का फायदा देश के 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को होगा.’

UPS में NPS से ये सुविधा अलग होगी

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि UPS में कर्मचारियों को कॉन्ट्रिब्यूट करने की जरूरत नहीं होगी, सरकार अपनी तरफ से कर्मचारी की बेसिक सैलरी का साढ़े 18% कॉन्ट्रिब्यूट करेगी. न्यू पेंशन स्कीम में कर्मचारी को 10% अपनी बेसिक सैलरी का कॉन्ट्रिब्यूट करना होता है. बाकी, सरकार 14% देती है. केंद्रीय मंत्री ने बताया, “इस स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारी को रिटायरमेंट से पहले के 12 महीने की बेसिक सैलरी के औसत का 50% एश्योर्ड पेंशन के रूप में मिलेगा. मान लें कि किसी व्यक्ति ने यदि 25 साल काम किया तो उसे यह पेंशन मिलेगी. 25 साल से कम और 10 साल से ज्यादा हुए तो उसकी पेंशन कम होगी.”

UPS की बड़ी बातें

एश्योर्ड पेंशन: UPS सर्विस में मिनिमम 25 साल पूरे करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट से पहले आखिरी 12 महीनों के बेसिक पे का 50% पेंशन के रूप मिलेगा.

एश्योर्ड फैमली पेंशन: कर्मचारी की मृत्यु से ठीक पहले उसकी पेंशन का 60% हिस्सा मिलेगा.

मिनिमम पेंशन: मिनिमम 10 सालों की सर्विस के बाद रिटायर्मेंट पर हर महीने 10000 रुपए पेंशन मिलेगी.

UPS के पिलर

मंत्री ने कहा, “आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एश्योर्ड पेंशन देने वाली सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दे दी है… 50% एश्योर्ड पेंशन योजना का पहला पिलर है… दूसरा पिलर एश्योर्ड फैमली पेंशन होगी। केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) से लाभ होगा. कर्मचारी NPS और UPS में से किसी एक स्कीम को सिलेक्ट कर सकते हैं."

योजना के प्रावधानों के बारे में बताते हुए वैष्णव ने कहा, "यूनिफाइड पेंशन स्कीम के पांच पिलर हैं। सरकारी कर्मचारी एक एश्योर्ड पेंशन राशि चाहते थे, जो वास्तव में जरूरी थी. इस तरह, 50 प्रतिशत एश्योर्ड पेंशन UPS का पहला पिलर है. ये अमाउंट रिटायरमेंट से पहले 12 महीने के बेसिक पे का औसत होगा. अगर किसी ने 25 साल तक नौकरी की है, तो उस व्यक्ति को यह फिक्स पेंशन मिलेगी."

राज्य सरकार के कर्मचारी भी हो सकते हैं शामिल

केंद्रीय कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार की इस योजना को राज्य सरकार चाहें तो वे भी अपना सकती हैं. इस स्कीम में अगर राज्य के कर्मचारी शामिल होंगे, तो करीब 90 लाख कर्मचारियों को इससे फायदा होगा.

विधानसभा चुनावों से पहले ऐसे दी गई मंजूरी

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दिए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कर्मचारियों के नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक की थी. यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जबकि 2 राज्यों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. 3 दिन पहले ही कार्मिक मंत्रालय ने UPS के संबंध में एक नोटिस जारी किया था.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story