UGC NET Exam Date: NTA ने तीन परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा की, जानें कब होगा UGC-NET का पेपर?
UGC NET Exam Date : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने देश की तीन महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी है। जून में स्थगित या रद्द की गई परीक्षाओं में UGC-NET 2024, CSIR UGC NET और NCET शामिल हैं।
UGC NET Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने देश की तीन महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी है। जून में स्थगित या रद्द की गई परीक्षाओं में UGC-NET 2024, CSIR UGC NET और NCET शामिल हैं। आइए जानते हैं इन परीक्षाओं की नई तारीखें और NEET UG 2024 के री-एग्जाम का रिजल्ट कब आएगा।
UGC NET 2024 की नई तारीख
UGC NET 2024 की परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी लेकिन कथित अनियमितताओं के कारण इसे 19 जून को रद्द कर दिया गया। अब यह परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक पुनः आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय को सूचना मिली थी कि परीक्षा का पेपर डार्कनेट पर लीक हो गया था, जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया था।
CSIR UGC NET 2024 की नई तारीख
CSIR UGC NET जून 2024 की परीक्षा को एहतियात के तौर पर स्थगित किया गया था। अब यह परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी।
NCET ITEP 2024 की नई तारीख
चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) में प्रवेश के लिए नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) की परीक्षा 12 जून को होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था। अब यह परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
NEET UG 2024 री-एग्जाम का रिजल्ट
23 जून को NEET UG 2024 के लिए 1,563 कैंडिडेट्स का री-एग्जाम आयोजित किया गया था। इन छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिलने की वजह से दोबारा परीक्षा का विकल्प दिया गया था। 813 कैंडिडेट्स ने री-एग्जाम दिया जबकि बाकी ने अपने मूल अंकों को बनाए रखा। अब NTA 30 जून को NEET UG 2024 री-एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर सकती है। इन परीक्षाओं की नई तारीखें और अपडेट्स छात्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं। नई तारीखों के अनुसार तैयारी कर, छात्र अपनी परीक्षा सफलता की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।