Begin typing your search above and press return to search.

CRPF Accident Udhampur: उधमपुर में गहरी खाई में गिरी CRPF जवानों की गाड़ी, 3 जवान शहीद, 15 घायल– मंजर देख दहल उठा दिल

CRPF Accident in Jammu: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है, यहाँ सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही एक गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 जवान घायल बताए जा रहे हैं।

CRPF Accident Udhampur: उधमपुर में गहरी खाई में गिरी CRPF जवानों की गाड़ी, 3 जवान शहीद, 15 घायल– मंजर देख दहल उठा दिल
X
By Ragib Asim

CRPF Accident in Jammu: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है, यहाँ सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही एक गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 जवान घायल बताए जा रहे हैं। यह भीषण हादसा बसंतगढ़ क्षेत्र के कंडवा इलाके में उस वक्त हुआ जब 187वीं बटालियन का वाहन सुबह करीब 10:30 बजे बसंतगढ़ की ओर जा रहा था। अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। घायलों को पास के कमांड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीमें लगातार मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। घटनास्थल से मिल रही जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल 18 जवान सवार थे। हादसे की भयावहता को देखते हुए अतिरिक्त एंबुलेंस और मेडिकल टीमें रवाना की गई हैं।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जताया दुख

हादसे पर दुख जताते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा – “कंडवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ वाहन की दुर्घटना की खबर से व्यथित हूं। डीसी सलोनी राय से मेरी बात हुई है, जो व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर निगरानी रख रही हैं। स्थानीय लोग भी तेजी से मदद के लिए आगे आए हैं।”

चश्मदीदों के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जवानों को खाई से बाहर निकालने में मदद की। इस मानवीय पहल की सोशल मीडिया पर भी सराहना हो रही है। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि गाड़ी खाई में कैसे गिरी। हादसे की वजह तकनीकी खराबी थी या रास्ते की खतरनाक स्थिति – यह जांच का विषय है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

तस्वीरों ने बढ़ाया दर्द

हादसे के बाद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें दुर्घटनाग्रस्त वाहन और घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाते हुए देखा जा सकता है। दृश्य बेहद दर्दनाक हैं, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।


Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story