Begin typing your search above and press return to search.

Udaipur Road Accident: एक गलती ने ले ली 5 दोस्तों की जान, बुरी हालत में मिले शव, जांच में जुटी पुलिस

Udaipur Road Accident: गुरुवार देर रात कार और डंपर के आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी शामिल था.

Udaipur Road Accident: एक गलती ने ले ली 5  दोस्तों की जान, बुरी हालत में मिले शव, जांच में जुटी पुलिस
X
By Neha Yadav

Udaipur Road Accident: राजस्थान के उदयपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. गुरुवार देर रात कार और डंपर के आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी शामिल था.

कार और डंपर की टक्कर

जानकारी के अनुसार, उदयपुर जिले के सुखेर थाना इलाके के अंबेरी देबारी बाईपास हाईवे की है. गुरुवार देर रात पांच युवक एक कार में सवार होकर अंबेरी से देबारी जा रहे थे. कार में देलवाड़ा राजसमंद निवासी हिम्मत खटीक (32), उदयपुर के बेदला निवासी पंकज नागरची (24), गोपाल नगारची (27) और गौरव जीनगर (23) और एक अन्य युवक सवार थे. सभी दोस्त थे. युवक अंबेरी से रॉन्ग साइड में देबारी की तरफ जा रहे थे.

5 लोगों की मौत

इसी बीच सामने से आ रहे एक डंपर से कार की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.वहीँ इस हादसे में पांच युवकों की मौके पर मौत हो गयी. सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला गया. सभी शवों को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है. बताया जा रहा है मृतकों में एक हेड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है.

घटना को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि कार रॉन्ग साइड से चल रही थी जिस वजह से वो सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से टकरा गयी. डंपर ड्राइवर ने कोशिश की पर तेज रफ्तार की वजह से हादसा हो गया. वहीँ पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story