Karnataka News Today : मटन की जगह बीफ परोसने के आरोप में दो होटल मालिक गिरफ्तार
Karnataka News Today : कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को चिक्कमगलुरु जिले में दो होटल मालिकों को ग्राहकों को मटन की जगह बीफ परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया है...

Karnataka News
Karnataka News Today : कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को चिक्कमगलुरु जिले में दो होटल मालिकों को ग्राहकों को मटन की जगह बीफ परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
कथित घटना चिक्कमगलुरु सिटी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत हुई। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान एवरेस्ट होटल के मालिक लतीफ और बेंगलुरु होटल के मालिक शिवराज के रूप में की गई है।
चिक्कमगलुरु शहर में एवरेस्ट और बेंगलुरु दोनों पॉपुलर होटल हैं। आरोप है कि दोनों होटलों ने मटन व्यंजन बताकर गोमांस (बीफ) के विभिन्न व्यंजन परोसे गए। इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की थी।
एक अन्य मामले में, पुलिस ने चिक्कमगलुरु के न्यामत होटल में अवैध रूप से संग्रहीत 20 किलोग्राम बीफ जब्त किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद होटल में छापा मारा था और इरशाद अहमद नाम के होटल मालिक को गिरफ्तार किया था।