Noida Pipeline Blast : नोएडा पाइप लाइन ब्लास्ट में दो लोगों की मौत | एनपीजी न्यूज़
Noida Pipeline Blast : नोएडा के सेक्टर 81 में एक फैक्ट्री के अंदर प्रेशर पाइप फटने से दो श्रमिकों की काम के दौरान मौत हो गई है...

two death in noida pipeline blast
Noida Pipeline Blast : नोएडा के सेक्टर 81 में एक फैक्ट्री के अंदर प्रेशर पाइप फटने से दो श्रमिकों की काम के दौरान मौत हो गई है और एक श्रमिक बुरी तरीके से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये घटना नोएडा के थाना फेज 2 इलाके में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त की शाम को थाना फेस 2 क्षेत्र में शाम 4ः00 बजे यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड, सी-41 सेक्टर 81, में काम करते समय प्रेशर पाइप फटने से 3 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जिनमें से मनोज कुमार और ईश्वर दत्त शर्मा की मौत हो गई। इस घटना में राजवीर सिंह घायल हो गए। जिनका इलाज यथार्थ अस्पताल सेक्टर 110 नोएडा में चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में एक मैनेजर और दो श्रमिक प्रेशर पाइप को चेक कर रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ।