Begin typing your search above and press return to search.

Jamshedpur Crime News: यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्रियां बनाने वाला गैंग Expose

Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में पुलिस ने देश की अलग-अलग यूनिवर्सिटी के नाम पर फर्जी डिग्रियां बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इसके दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है...

Jamshedpur Crime News: यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्रियां बनाने वाला गैंग Expose
X

Jamshedpur News 

By Manish Dubey

Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में पुलिस ने देश की अलग-अलग यूनिवर्सिटी के नाम पर फर्जी डिग्रियां बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इसके दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फर्जी डिग्रियां बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कागजात, कंप्यूटर, प्रिंटर, मॉनिटर सहित कई सामान बरामद किए गए हैं।

बताया गया कि जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र स्थित ठाकुरबाड़ी मकान संख्या 47 के दूसरे तल्ले पर डांस स्टूडियो से गिरोह अपना नेटवर्क संचालित कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर साकची थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने दबिश दी।

यहां से सनी कुमार और शुभम साहा नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे सना कांप्लेक्स स्थित होटल बाइट की मालकिन रीता दास और उनके बेटे धर्मजीत कुमार के निर्देश पर काम कर रहे थे।

उनके निर्देश पर ही कॉलेज, बोर्ड और अन्य विश्वविद्यालयों की मार्कशीट तथा जाली सर्टिफिकेट बनाया जाता है। सनी एकाउंट का काम देखता है और शुभम डाटा इंट्री का काम करता है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया और पुलिस इस स्टूडियो के मालिक की तलाश में जुट गयी है।

Next Story