Begin typing your search above and press return to search.

TVK Vijay Rally: एक्टर विजय की रैली में मौत का कोहराम: भगदड़ में 39 लोगों की हुई मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल, विजय की इस अपील से बेकाबू हुई भीड़

Vijay Ki Rally Me Bhagdad : करूर: तमिलनाडू के करूर जिले में शनिवार को तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) पार्टी के नेता विजय की रैली में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 51 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

TVK Vijay Rally: एक्टर विजय की रैली में मौत का कोहराम: भगदड़ में 39 लोगों की हुई मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल, विजय की इस अपील से बेकाबू हुई भीड़
X

TVK Vijay Rally

By Chitrsen Sahu

Vijay Ki Rally Me Bhagdad : करूर: तमिलनाडू के करूर जिले में शनिवार को तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) पार्टी के नेता विजय की रैली में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 51 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

10 हजार की जगह पहुंच गए 50 हजार लोग

तमिलनाडू पुलिस के मुताबिक, करूर में शनिवार को तमिलगा वेट्री कजगम पार्टी के नेता विजय की रैली आयोजित की गई थी। इस रैली में 10 हजार लोगों के शामिल होने का परमिशन था, लेकिन रैली में अनुमान से 5 गुना यानी कि 50 हजार से ज्यादा लोग आ पहुंचे। वहीं नेता विजय भी इस रैली में शामिल होने के लिए 6 घंटे की देरी से पहुंचे।

विजय के अपील करते ही मचा हड़कंप

जैसे ही विजय मंच पर जनता को संबोधित करने पहुंचे तो उन्होंने यह अपील कर दी कि 9 साल की बच्ची गुम गई है उसे ढूंढे। जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और वहां पर भगदड़ मच गई। जमीन पर गिरे लोगों को दोबारा उठने का मौका नहीं मिला और लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए। इस भगदड़ में बच्चों और महिलाओं सहित 39 लोगों की मौत की खबर है। मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेरा दिल टूट गया है- विजय

हादसे के बाद विजय सीधे तिरूचिरापल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वो चेन्नई के लिए रवाना हो गए। इसके बाद विजय ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि मेरा दिल टूट गया है। मैं बहुत दर्द और दुख महसूस कर रहा हूं। मैं करूर में जान गंवाने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल लोगों को जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने किया मुआवजे का ऐलान

इधर तमिलनाडू के मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस हादसे में मारे गए लोगों के श्रद्धांजली दी है। साथ ही मृतकों के परिवार को 10-10 लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्टालिन ने जस्टिस अरूणा जगदीसन की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन भी किया है।

Next Story