Train Accident News: बड़ा रेल हादसा, सिकंदराबाद शालीमार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Train Accident News: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बड़ी खबर सामने आ रही है. आज सुबह (शनिवार) नालपुर में सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
Train Accident News: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बड़ी खबर सामने आ रही है. आज सुबह (शनिवार) नालपुर में सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गया. शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कई यात्री कई घायल हो गए.
700 से ज्यादा यात्री थे सवार
जानकारी के मुताबिक़, हादसा हावड़ा के नॉलपुर में हुआ है. शनिवार सुबह 22850 सिकंदराबाद शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस सिकंदराबाद से शालीमार आ रही थी. इसमें 700 से ज्यादा यात्री सवार थे. इसी बीच सुबह करीब साढ़े 5 बजे अचानक तेज झटका महसूस हुआ. जिसके बाद ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन को रोक दिया. एक्सप्रेस ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. यात्रियो के सामान सीट से नीचे गिर गए.
3 डिब्बे पटरी से उतरे
घटना के बाद यात्री ट्रेन से बाहर उतर आये. इस हादसे में किसी तरह की हताहत की सूचना नहीं है हालंकि 3 डिब्बे पटरी से उतरे है. जिनमे एक पार्सल वैन और 2 अन्य शामिल है. वहीँ, बताया जा रहा है कुछ यात्री घायल हो गए हैं, उन्हें हलकी चोट आयी है. उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे सुरक्षा बल व स्थानीय पुलिस भी पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. घटनास्थल पर अधिकारी सभी तरह का प्रबंधन कर रहे हैं. फंसे हुए यात्रियों को ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है.
बहाली का कार्य जारी
घटना को लेकर खड़गपुर रेलवे स्टेशन के DRM के.आर. चौधरी ने बताया, "ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इसमें 700 से ज्यादा यात्री सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं. सभी को शालीमार-हावड़ा भेजने की व्यवस्था कर दी गई है. बसों की भी व्यवस्था की गई है. बहाली का कार्य जारी है. हावड़ा से खड़गपुर जाने वाला मार्ग साफ है."