Tonk Banas River Accident: पिकनिक मनाने गए 11 युवक नदी में डूबे, 8 की डूबने से मौत, अन्य की हालत गंभीर, सीएम ने जताया दुख
Tonk Banas River Accident: राजस्थान के टोंक जिले में आज दर्दनाक हादसा हो गया. बनास नदी में नहाने के दौरन 11 दोस्तों डूब गए. जिसमे से 8 की डूबकर मौत हो गई. जबकि 3 को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Tonk Banas River Accident
Tonk Banas River Accident: राजस्थान के टोंक जिले में आज दर्दनाक हादसा हो गया. बनास नदी में नहाने के दौरन 11 दोस्तों डूब गए. जिसमे से 8 की डूबकर मौत हो गई. जबकि 3 को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नहाने के दौरान दुबे 11 युवक
जानकारी के मुताबिक़, घटना बनास नदी पुरानी पुलिया के समीप पानी में हुआ है. जयपुर के रहने वाले 11 युवक पिकनिक मनाने के लिए टोंक आए थे. सभी युवक दोस्त थे. सभी की उम्र 20 से पच्चीस साल है. दोपहर करीब 12 बजे नदी के पुराने पुल के पास पहुंचे थे. इसके बाद ये लोग बनास नदी की पुरानी पुलिया के पास पानी में उतरकर नहाने लगए. नहाते वक्त एक युवक पानी में डूबने लगा.
8 युवकों की डूबने से मौत
उस युवक को बचाने के लिए एक एक कर सभी युवक पानी में कूद पड़े. लेकिन तेज बहाव के कारण बह गए. घटना के बाद हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह तीन युवकों को बचा लिया. लेकिन 8 युवकों को नहीं बचाया जा सकता है. 8 युवकों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.
सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. पुलिस ने बचाव दल और स्थानीय लोगों की मदद से 8 युवकों के शव को बाहर निकाला. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. वहीँ, तीनों युवकों को इलाज के लिए सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र सिंह , एसडीएम सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना की जांच की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
इस घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने दुःख जताया है. उन्होंने एक्स अकॉउंट पर लिखा, "टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!"