Telangana Crime News: पूर्व सैनिक ने पत्नी की हत्या की, फिर शव के टुकड़े कर कुकर में उबाला... पूरी कहानी जान कांप जाएगी रूह!
Telangana Crime News: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहाँ एक पूर्व सैनिक हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. फिर उसके शव के टुकड़े करके प्रेशर कुकर में उबाल दिया.

Telangana Crime News: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहाँ एक पूर्व सैनिक हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. फिर उसके शव के टुकड़े करके प्रेशर कुकर में उबाल दिया.
क्या है मामला
यह पूरा मामला, रंगारेड्डी जिले के मीरपेट थाना क्षेत्र का है. रंगारेड्डी जिले के मीरपेट का रहने वाले पूर्व सैनिक गुरुमूर्ति जो पहले सेना में सेवारत था और सेवानिवृत्त हो चुका है. गुरुमूर्ति वर्तमान में कंचनबाग में DRDO में आउटसोर्स सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था. गुरु मूर्ति की शादी 13 साल पहले वेंकट माधवी से हुई थी. वह अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) और अपने दो बच्चों के साथ न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी, जिल्लेलागुडा में रहता था.
हफ्ते भर से लापता थी
गुरुमूर्ति की पत्नी वेंकट माधवी हफ्ते भर से लापता थी. वेंकट माधवी का कोई पता नहीं चलने पर वेंकट माधवी के माता पिता ने 13 जनवरी को मीरपेट पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. गुरु मूर्ति और अन्य परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला गुरु मूर्ति और उसकी पत्नी का कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था. पुलिस को शक हुआ पत्नी से झगड़ा होने के बाद गुरु मूर्ति ने ही अपराध किया है.
गुरुमूर्ति ने की थी ह्त्या
इसके बाद पुलसि ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुमूर्ति को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की. पहले तो उसने छुपाने की कोशिश की फिर उसने अपना गुनाह कबुल किया. आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. उसने शक के आधार पर झगड़े के बाद पत्नी की हत्या की. उसके बाद उसने शव के टुकड़े कर दिया. इतना ही नहीं कुछ टुकड़ों को कुकर में पकाया. फिर सुबूत मिटाने की कोशिश में कुछ टुकड़ों को बॉडी पार्ट्स को जिल्लेलागुडा के चंदन झील इलाके में फेंका. जिसकी तलाश की जा रही है.