Begin typing your search above and press return to search.

Tejashwi Yadav Becomes Father: लालू परिवार में फिर गूंजी किलकारी! दूसरी बार पिता बने तेजस्वी यादव, देखें जूनियर टूटू की पहली तस्वीर

Tejashwi Yadav Becomes Father: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी राजश्री यादव (पूर्व में राचेल गोडिन्हो) ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है।

Tejashwi Yadav Becomes Father: लालू परिवार में फिर गूंजी किलकारी! दूसरी बार पिता बने तेजस्वी यादव, देखें जूनियर टूटू की पहली तस्वीर
X
By Ragib Asim

Tejashwi Yadav Becomes Father: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी राजश्री यादव (पूर्व में राचेल गोडिन्हो) ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी तेजस्वी ने खुद एक्स पर तस्वीर साझा कर दी। उन्होंने लिखा, 'सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान !'

तेजस्वी और राजश्री ने 2021 में शादी की थी। दोनों की पहली संतान एक बेटी है, जिसका नाम कात्यायनी है। बेटी मार्च मार्च 2023 में पैदा हुई थी। लालू प्रसाद यादव के परिवार को यह खुशखबरी तब मिली, जब उनके परिवार और पार्टी में बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर उधल-पुथल है। रविवार को लालू यादव ने तेज को पारिवारिक मूल्यों और परंपराओं के अनुरूप आचरण न करने के कारण पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया था।

इससे पहले 2023 में उनकी बेटी का जन्म हुआ था, जिसे परिवार ने कात्यायनी नाम दिया है. बता दें कि साल 2021 के दिसंबर में तेजस्वी ने राजश्री से शादी की थी. लालू परिवार में सबसे छोटे तेजस्वी यादव दो बार बिहार के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट खेलते थे. तेजस्वी नौवीं कक्षा तक पढ़े हैं और स्कूल ड्रॉपआउट हैं. वह आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का भी हिस्सा रहे हैं और फिलहाल बिहार विधानसभा में राघोपुर से विधायक हैं.

तनाव के बीच खुशखबरी

यादव परिवार इन दिनों घरेलू कारणों से काफी सुर्खियों में है. 25 मई को राजद विधायक और परिवार के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया गया था. राजद सुप्रीमो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए यह घोषणा की थी. तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किया गया है.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story