Begin typing your search above and press return to search.

CM की आंखों में आंसू: अपने गुरु और माता-पिता को याद कर भावुक हो गए योगी आदित्यनाथ, 28 साल बाद अपने घर में बिताएंगे रात

3 से 5 मई तक उत्तराखंड के दौरे पर हैं उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ

CM की आंखों में आंसू: अपने गुरु और माता-पिता को याद कर भावुक हो गए योगी आदित्यनाथ, 28 साल बाद अपने घर में बिताएंगे रात
X
By NPG News

NPG डेस्क, 03 मई 2022। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 28 साल बाद उत्तराखंड में अपने पैतृक ग्राम पंचूर पहुंचे। 28 सालों बाद वे अपने पैतृक घर में रात बिताएंगे। इससे पहले पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय परिसर में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान वे अपने माता-पिता और गुरु को याद कर भावुक हो गए। कुछ देर बोल भी नहीं पाए। आखिरकार वे अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सके और आंखों से आंसू छलक गए। योगी आदित्यनाथ 3 से 5 मई के बीच उत्तराखंड के दौरे पर हैं।

तीनों बहनें पहुंची, भाई भी घर पर

योगी आदित्यनाथ जब दूसरी बार सीएम बने, तब उनकी मां और बहन ने यह इच्छा जताई थी कि वे एक बार घर आकर उनके मिलें। इसके बाद से ही लगातार उनके यह सवाल होते रहे कि वे अपने घर कब जाएंगे। आखिरकार उत्तराखंड के लिए तीन दिन का कार्यक्रम तय किया गया है। इस बीच 3 मई को वे अपने घर पर रहेंगे। उनसे मिलने के लिए तीनों बहनें घर पहुंच गई हैं। तीनों भाई भी घर पर हैं। योगी के छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे का बुधवार को मुंडन संस्कार है। इसमें वे शामिल होंगे। इसके बाद 5 मई को हरिद्वार पहुंचेंगे। हरिद्वार में उत्तरप्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट के होटल अलकनंदा का उद्घाटन करेंगे। साधु-संतों के सम्मान का भी कार्यक्रम है। 5 मई को योगी लखनऊ लौट जाएंगे।

Next Story