Begin typing your search above and press return to search.

Tatkal Booking Process IRCTC: अब बिना आधार और OTP के नहीं मिलेगा Tatkal टिकट! रेलवे ने लागू किए बड़े नियम, 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सर्विस में बड़ा बदलाव किया है। जिसके चलते अब आप पहले के नियमों के तहत तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। बल्कि इसके लिए आपको ओटीपी वेरिफिकेशन जरूरी होगा। रेलवे का नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएगा।

Tatkal Booking Process IRCTC: अब बिना आधार और OTP के नहीं मिलेगा Tatkal टिकट! रेलवे ने लागू किए बड़े नियम, 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
X

Tatkal Booking Process IRCTC

By Supriya Pandey

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सर्विस में बड़ा बदलाव किया है। जिसके चलते अब आप पहले के नियमों के तहत तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। बल्कि इसके लिए आपको ओटीपी वेरिफिकेशन जरूरी होगा। रेलवे का नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएगा।

अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको अपने आईआरसीटीसी एकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना होगा क्योंकि इसके बिना आपकी टिकट बुक नहीं हो पाएगी। रेलवे ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि फर्जी बुकिंग से बचा जा सके। तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर कई बार बुकिंग एजेंट्स धांधली करते नजर आते हैं तो ऐसे में उन चीजों से भी बचा जा सके इसलिए ये नए नियम बनाए गए हैं।

रेल मंत्रालय ने नया सर्कुलर जारी किया है जिसके मुताबिक 1 जुलाई से सिर्फ वे यूजर्स ही टिकट बुक करा पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ा हो। 15 जुलाई से बुकिंग के वक्त ओटीपी भी जरूरी कर दिया गया है। बिना ओटीपी के आपकी टिकट बुकिंग नहीं हो सकेगी।

रेलवे ने एक और नियम बनाया है जिसके तहत रेल टिकट एजेंट बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट पहले तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। एसी कोच के लिए तत्काल टिकट बुकिंग का समय 10 बजे से शुरू होता है और स्लीपर क्लास के लिए ये समय 11 बजे से निर्धारित है लेकिन एजेंट्स को बुकिंग की सुविधा आधे घंटे बाद ही मिलेगी।

अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आइए हम कुछ आसान स्टेप्स जान लेते हैं। आप माय अकाउंट सेक्शन में जाएं वहा से Link Your Aadhaar का ऑप्शन चुने फिर अपना आधार नंबर एड करें जो ओटीपी आएगा उसे सबमिट करें आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

रेलवे ने ये नया नियम इसलिए बनाया ताकि आम जनता को टिकट बुकिंग के लिए परेशान ना होना पड़े रेलवे के पास बड़ी मात्रा में ये शिकायते थी कि टिकट बुकिंग में गड़बड़ियां पाई जा रही है जिसके निराकरण के लिए रेलवे ने ये नया नियम बनाया है। रेलवे ने 2.5 करोड़ संदिग्ध IRCTC आईडी को ब्लॉक किया है और अब केवल आधार कार्ड से वेरिफिकेशन हुए IRCTC एकाउंट्स वालों को ही इसका फायदा मिलेगा।

Next Story