Begin typing your search above and press return to search.

चेन्नई से लंदन और बर्लिन तक, तमिलनाडु बना निवेश का नया हॉटस्पॉट: ब्रिटेन और जर्मनी के साथ किए ₹15,500 करोड़ के निवेश समझौते, जानिए किन सेक्टर्स में होगा निवेश?

tamilnadu-uk-germany-investment-deals-15500-crore-breaking-news-hindi

चेन्नई से लंदन और बर्लिन तक, तमिलनाडु बना निवेश का नया हॉटस्पॉट: ब्रिटेन और जर्मनी के साथ किए ₹15,500 करोड़ के निवेश समझौते, जानिए किन सेक्टर्स में होगा निवेश?
X
By Ragib Asim

Tamil Nadu Investment: तमिलनाडु सरकार ने एक बड़ा आर्थिक दांव खेला है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व में चल रहे ‘TN Rising’ निवेश अभियान के तहत राज्य ने ब्रिटेन और जर्मनी की कंपनियों के साथ ₹15,516 करोड़ के निवेश समझौते (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन निवेशों से आने वाले सालों में 17,613 नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

  • इस पूरे निवेश पैकेज में सबसे बड़ा नाम हिंदुजा ग्रुप का है। समूह ने तमिलनाडु में ₹7,500 करोड़ का निवेश करने का वादा किया है। ये निवेश इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए होगा।

    क्या होगा इस निवेश से?
    EV सेल और बैटरी निर्माण इकाई
    बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS)
    इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क
    1,000 से ज्यादा नौकरिया बनने की संभावना है।

    एस्ट्राजेनेका का निवेश
    हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी AstraZeneca ने भी तमिलनाडु पर भरोसा जताया है। कंपनी ने चेन्नई स्थित अपने ग्लोबल इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (GITC) के बढ़ावे के लिए ₹176 करोड़ का नया निवेश करने का ऐलान किया है। यह पिछले दो वर्षों में कंपनी का तमिलनाडु में तीसरा बड़ा निवेश है।

    ब्रिटेन से 820 करोड़, जर्मनी से 7,020 करोड़ का समझौता
    मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की यूके यात्रा के दौरान तमिलनाडु ने पहले ही ₹820 करोड़ के निवेश पर समझौते किए थे। इससे टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs), मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में 1,293 नई नौकरियां बनने की उम्मीद है।

    क्यों तमिलनाडु पर भरोसा जता रहे निवेशक?
    • तमिलनाडु देश के उन राज्यों में से है जिसने लगातार निवेशकों को आकर्षित किया है।
    • यहां मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर और पोर्ट कनेक्टिविटी है।
    • राज्य सरकार की प्रो-इंडस्ट्री नीतियां निवेशकों के लिए आसान माहौल बनाती हैं।
    • EV और टेक्नोलॉजी सेक्टर में तेजी से बढ़ता मार्केट भी बड़ी कंपनियों को खींच रहा है।
    मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि, “तमिलनाडु सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि निवेशकों के लिए अवसरों का घर है। इन निवेशों से राज्य की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी और युवाओं के लिए नौकरी के मौके मिलेंगे।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story