Begin typing your search above and press return to search.

Tamil Nadu Illicit Liquor Case: तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 29 की मौत, 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती, CM ने दिए CB-CID जांच के आदेश

Tamil Nadu Illicit Liqour Case:तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत हो गई. जबकि 60 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है.

Tamil Nadu Illicit Liquor Case: तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 29 की मौत, 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती, CM ने दिए CB-CID जांच के आदेश
X
By Neha Yadav

Tamil Nadu Illicit Liquor Case: कल्लाकुरिची: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत हो गई. जबकि 60 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. जिन्हे अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मामले में अवैध शराब बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया है. जिसके पास से मेथनॉल मिली हुईअवैध जहरीली शराब बरामद हुई है.

29 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक़, घटना कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम की है. 18 जून को दिहाड़ी मजदूरों ने पैकेट और पाउच में बेची जाने वाली जहरीलीशराब का सेवन किया था. जिसमे महिलाएं भी शामिल थी. जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की तबियत बिगड़ गयी और उनकी मौत हो गयी. जहरीली शराब पीने से अब तक 29 लोगों की मौत हो गई. जबकि 60 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल्लाकुरिची के नए कलेक्टर एमएस प्रशांत ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है.

सीएम स्टालिन ने जताया शोक

इस घटना को लेकर तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा "कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी था. इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है. जनता ऐसे अपराध में शामिल लोगों की सूचना देगी तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा."

एसपी समेत 9 पुलिसकमी सस्पेंड

इधर मामले में तमिलनाडु सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. कल्लाकुरिची के डीएम श्रवण कुमार जातावथ का ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं जिले के एसपी समय सिंह मीणा समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. उनकी जगह राजथ चतुर्वेदी को यहां का पुलिस अधीक्षक बनाया गया हैं.

सरकार ने दिए सीबी सीआईडी जांच के आदेश

बता दें, पुलिस ने नकली शराब मामले में अवैध शराब विक्रेता के. कन्नुकुट्टी(49 वर्ष) को गिरफ्तार को किया है. आरोपी के पास से 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है, जांच में पता चला कि शराब में मेथनॉल मिला हुआ था. मामले को गम्भीरता से देखते हुए सरकार ने इस मामले की सीबी सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story