Begin typing your search above and press return to search.

Taj mahal News: ताजमहल में घुसे 2 शख्स, चढ़ाया गंगाजल, जानिए हिंदू महासभा ने क्या किया दावा?

Taj mahal News: शनिवार को ताजमहल में जलाभिषेक करने का मामला सामने आया है। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ताजमहल के अंदर गंगाजल लेकर जलाभिषेक किया।

Taj mahal News: ताजमहल में घुसे 2 शख्स, चढ़ाया गंगाजल, जानिए हिंदू महासभा ने क्या किया दावा?
X
By Ragib Asim

Taj mahal News: शनिवार को ताजमहल में जलाभिषेक करने का मामला सामने आया है। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ताजमहल के अंदर गंगाजल लेकर जलाभिषेक किया। युवकों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए और घटना का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के कर्मचारी युवकों के इरादों को नहीं भांप पाए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटना के तुरंत बाद दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, अभी यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि युवकों ने गंगाजल चढ़ाया या नहीं। मामले की जांच की जा रही है। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, हालांकि इनकी सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

कब्र के पास चढ़ाया गंगाजल

रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदू महासभा मथुरा के जिलाध्यक्ष वीनेश चौधरी और श्याम नामक युवक ताजमहल पहुंचे थे। युवक एक लीटर की बोतल में कथित रूप से गंगाजल लेकर अंदर गए और कब्र के पास चढ़ा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने कहा कि मामले में जो तहरीर आएगी, उसके आधार पर ही केस दर्ज किया जाएगा। ताजमहल के भीतर सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की होती है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर ताजगंज थाने में भेज दिया है।

युवकों का दावा

युवकों ने दावा किया कि ताजमहल तेजोमहालय शिव मंदिर है। डीसीपी आगरा सिटी सूरज राय ने कहा कि दो युवक वीडियो बनाकर ले गए थे। गंगाजल चढ़ाने की पुष्टि अभी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story