Begin typing your search above and press return to search.

Surat Railway Station : सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़, बिहार के 1 यात्री की मौत, 4 बेहोश

Surat Railway Station: गुजरात (Gujarat) के सूरत रेलवे स्टेशन (Surat Railway Station) पर भारी भीड़ की वजह से भगदड़ की घटना सामने आई है.

Surat Railway Station : सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़, बिहार के 1 यात्री की मौत,  4 बेहोश
X
By Ragib Asim

Surat Railway Station: गुजरात (Gujarat) के सूरत रेलवे स्टेशन (Surat Railway Station) पर भारी भीड़ की वजह से भगदड़ की घटना सामने आई है. घटना में एक यात्री की मौत (death of a passenger) हो गई है जबकि तीन यात्री बेहोश (three passengers unconscious) बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दिवाली पर घर जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ स्टेशन पर जमा हो गई, जिसकी वजह से वहां भगदड़ की स्थिति मच गई.

जानकारी के मुताबिक, भगदड़ की स्थिति उस समय मची जब बिहार के छपरा जाने वाले गंगा ताप्ती एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन में पहले चढ़ने की होड़ की वजह से लोग एक दूसरे को धक्का देते हुए आगे बढ़ने लगे जिसकी वजह से भगदड़ मच गई. इस दौरान एक यात्री की मौत हो गई. आनन-फानन में स्टेशन पर मौजूद भीड़ पर किसी तरह से काबू पाया गया, जिसके बाद ट्रेन में लोग सवार हुए.

दरअसल, सूरत में कपड़ा, हीरा और रसायन उद्योग के लिए जाना जाता है. हजारों की संख्या में यूपी और बिहार के लोग यहां रोजगार के लिए पहुंचते हैं. रविवार को दिवाली है और उसके बाद छठ का त्योहार है, ऐसे में लोग अपने-अपने घर के लिए रवाना हो रहे हैं. लोगों की एक साथ रवानगी की वजह से स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई.

स्टेशन पर भगदड़ के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे पुलिस के जवान घायलों की मदद कर रहे हैं. जो यात्री बेहोश पड़े हैं उनको होश में लाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के चप्पल-जूते भी बिखरे पड़े हैं. बताया जा रहा है कि स्टेशन पर कई यात्री 24 घंटे से तो कुछ 48 घंटे से ट्रेन पकड़ने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. जो लोग ट्रेन पकड़ पाए हैं वो अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं, लेकिन जो नहीं पकड़ पाए वो अभी भी लाइन में लगे हुए हैं. स्टेशन पर पहुंचने वाली कई ट्रेने आगे ही फुल आ रही हैं, ऐसे में लोग उसकी खिड़कियों और फर्श पर बैठकर यात्रा करने के लिए मजबूर हैं.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story