Surat Crime News: सूरत में 21 साल पहले हत्या कर भागा था शख्स, अब वासेपुर से गिरफ्तार
Surat Crime News गुजरात की सूरत प्रिवेंशन ऑफ क्राइम ब्रांच (पीसीबी) पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को 21 साल वाद धनबाद के वासेपुर से धर दबोचा है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को ऑटो चालक और मजदूर तक बनना पड़ा।
Surat Crime News : गुजरात की सूरत प्रिवेंशन ऑफ क्राइम ब्रांच (पीसीबी) पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को 21 साल वाद धनबाद के वासेपुर से धर दबोचा है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को ऑटो चालक और मजदूर तक बनना पड़ा।
पीसीबी को जांच के दौरान सूचना मिली थी कि आरोपी झारखंड के धनबाद, पांडरपाला भूली आउट पोस्ट के वासेपुर क्षेत्र में रहता है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम झारखंड पहुंची और वहां से आरोपी उमर उर्फ़ अमर अब्दुल रसीद अंसारी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि 21 साल पहले यानी साल 2003 में आरोपी के दोस्त मेहराज अली उर्फ़ मिराज का दया शंकर शिवचरण गुप्ता के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। रंजिश में उसने अपने दोस्त मेराज के साथ मिलकर दयाशंकर को मौत के घाट उतार दिया था। उसकी पहचान न हो सके, इस मकसद से उसके मुंह को कपड़े से ढककर लाश को जला दिया था। रूम में ताला लगाकर अपने गांव भाग गया था। अभियुक्त की तलाश में सूरत पीसीबी की टीम सात दिन पहले वासेपुर पहुंची।
एएसआई सहदेव एएसआई हसमुख, एएसआई दीपक और हेड कांस्टेबल ने वासेपुर में सात दिनों तक आरोपी पर रखी थी। पता चला कि आरोपी टेंपो चलाकर अपना गुजर-बसर कर रहा है। जानकारी पुख्ता होने के बाद उसे दबोच लिया गया।