Supreme Court News: यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे प्रोफेसर की SPL खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप से किया इनकार
छत्तीसगढ़ के पंडित जवाहर लाल नेहरु स्मृति मेडिकल कॉलेज रायपुर की छात्रा ने प्रोफेसर डॉ आशीष सिन्हा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मेडिकल स्टूडेंट द्वारा लगाए गए आरोप के मद्देनजर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। आरोप को झूठा बताते हुए प्रोफेसर डॉ सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर किया था। मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रोफेसर की स्पेशल लीव पीटिशन को खारिज कर दिया है।

Supreme Court News
Supreme Court News: रायपुर। मेडिकल छात्रा यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप में फंसे प्रोफेसर डॉ आशीष सिन्हा को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है। एफआईआर के बाद प्रोफेसर ने बिलासपुर हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। हाई कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद प्रोफेसर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सुप्रीम को विशेष अनुमति याचिका एसएलपी दायर की थी। सुनवाई के बाद सुप्रीम ने एसएलपी को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है।
मेडिकल छात्रा से यौन उत्पीड़न के गंभीर मामले में फंसे पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है। मामले की सुनवाई करते हुए डिवीजन बेंच ने बिलासपुर हाई कोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए एसएलपी को खारिज कर दिया है।
हाई कोर्ट ने की थी गंभीर टिप्पणी-
अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने प्रोफेसर डॉ सिन्हा की याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में गंभीर टिप्पणी भी की है। कोर्ट ने कहा, इस तरह के प्रकरणों में महिला की गरिमा,सुरक्षा और कार्यस्थल की पवित्रता सीधेतौर पर जुड़ी होती है। यह अपराध बेहद गंभीर संवेदनशील प्रकृति का है। आरोप को देखते हुए अग्रिम जमानत का लाभ याचिकाकर्ता आरोपी को नहीं दिया जा सकता।
ये है मामला-
कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट की सेकंड ईयर की स्टूडेंट ने प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा पर मेंटली व फिजिकली हरासमेंट का आरोप लगाया है। प्रोफेसर की इस हरकत की वजह से उसकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। वह मानसिक रूप से बेहद डरी हुई है। शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न की वह शिकार होकर रह गई है। मेडिकल स्टूडेंट की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्रोफेसर डॉ सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
