Begin typing your search above and press return to search.

Supreme Court News: ईडी को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार! कहा: राजनीतिक लड़ाई के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल क्यों?

Supreme Court News: ईडी की कार्यप्रणाली पर सुप्रीम कोर्ट सख्त नाराज दिखा। सर्वोच्च न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ईडी ने सारी हदें पार कर दी है। राजनीतिक लड़ाइयां मतदाताओं के सामने लड़ी जानी चाहिए। ना की ईडी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ईडी का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा हैं ? ईडी के लिए गाइडलाइन बनाने की जरूरत है। सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि राजनीतिक लड़ाइयां चुनाव में लड़ी जानी चाहिए इसके लिए एजेंसियों का इस्तेमाल ठीक नहीं।

Supreme Court
X

Supreme Court News

By Neha Yadav

Supreme Court News: दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को अलग-अलग मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रवैये और नेताओं पर विभिन्न मामलों को लेकर नाराज दिखा। कोर्ट ने टिप्पणी की ईडी सभी सीमाएं पार कर रहा है, ऐसा नहीं चल सकता और इसे रोकने के लिए गाइडलाइन बनाने की जरूरत है। नेताओं पर मामलों व अपीलों पर नाराज कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक लड़ाइयां बाहर वोटर के सामने जाकर लड़ें, कोर्ट को राजनीतिक अखाड़ा न बनाएं। मुअक्किलों से हुए संदेशों के आदान-प्रदान को लेकर वकीलों को ईडी द्वारा समन भेजने के स्वत: प्रसंज्ञान मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस (सीजेआई) बी.आर. गवई ने कहा कि ईडी ऐसा कैसे कर सकता है? ईडी का विरोध कर रहे वकीलों ने इस प्रथा पर हमेशा के लिए रोक लगाने की मांग की। सीजेआई गवई, जस्टिस के.विनोद चंद्रन और जस्टिस एन.के. अंजारिया की बेंच में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अटॉर्नी जनरल आर.वेंकटरमणी ने माना कि ईडी ने गलत किया है और वकीलों को भेजे गए समन वापस ले लिए गए हैं।

एसजी की बात पर सीजेआई खफा

सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा कि वकीलों को ईडी समन के बारे में खबरें पढ़कर आश्चर्यचकित हूं। एसजी मेहता ने प्रतिवाद किया कि एक एजेंसी को लेकर कहानियां गढ़ीं जा रही हैं, सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत विचार से नैरेटिव बनाया जा रहा है जिससे कोर्ट को प्रभावित नहीं होना चाहिए। एसजी की बात पर सीजेआइ खफा हो गए और कहा कि हम यू-ट्यूब नहीं देखते, कोर्ट इससे प्रभावित नहीं होता। कई मामलों में देख रहे हैं अधिकार का अतिक्रमण हो रहा है।

सीजेआई की बेंच ने मुडा मामले में भी ईडी की खिंचाई की और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एन.सिद्धरामय्या की पत्नी पार्वती को राहत दी। पार्वती को ईडी का समन खारिज करते हुए कोर्ट ने एएसजी एस.वी. राजू से कहा कि राजनीतिक लड़ाइयां मतदाताओं के सामने लड़ी जानी चाहिए। ईडी का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है?

सीबीआई को भी लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने इंडिया बुल्स के मामले में नोटिस के बावजूद उपिस्थत नहीं होने पर सीबीआई को भी फटकार लगाई। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच नागरिक व्हिसल ब्लोअर फोरम की अपील पर सुनवाई कर रही थी। याचिकाकर्ता की ओर से वकील प्रशांत भूषण की आपत्ति थी कि घोटाले के मामले में सीबीआई ने शिकायत दर्ज नहीं की और नोटिस के बावजूद कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे। इस पर बेंच ने नाराजगी जताई। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हमें सीबीआई का यह रवैया पसंद नहीं है। अदालती नोटिस पर आना उसका कर्तव्य है। कोर्ट ने अगले सप्ताह सुनवाई को कहा।

जस्टिस वर्मा को संबोधन पर आपत्ति

सीजेआई गवई ने कैश कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा को एक याचिकाकर्ता की ओर से केवल ‘वर्मा’ संबोधित करने पर आपत्ति जताई। सीजेआई ने कहा कि शिष्टाचार रखें, वह अभी भी जज हैं।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story