Begin typing your search above and press return to search.

Summer Vacation 2024: हीटवेव और गर्मी का कहर, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित इन राज्यों में बंद हुए स्कूल

Summer Vacation 2024: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के चलते बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में तापमान 46 डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा रहा है।

Summer Vacation 2024: हीटवेव और गर्मी का कहर, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित इन राज्यों में बंद हुए स्कूल
X
By Ragib Asim

Summer Vacation 2024: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के चलते बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में तापमान 46 डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा रहा है। इस स्थिति में बच्चों का स्कूल जाना उनकी सेहत के लिए खतरा हो सकता है। इसलिए, दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल बंद

नोएडा और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों ने प्राइमरी से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए हैं। यह आदेश सीबीएसई, सीआईएससीई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू होगा। रविवार को नोएडा में तापमान करीब 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की आशंका है। गाजियाबाद जिलाधिकारी ने 25 मई तक सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

अन्य राज्यों में भी गर्मी की छुट्टियाँ

दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पहले ही 11 मई से समर वेकेशन की घोषणा की जा चुकी है। पंजाब में भी सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। पहले वहां 1 जून से समर वेकेशन शुरू होनी थी, लेकिन मौसम को देखते हुए 21 मई से ही सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हरियाणा में भी गर्मी की छुट्टियां घोषित की जा चुकी हैं।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक लू चलने और हीट वेव बढ़ने की आशंका व्यक्त की है। इसी वजह से नोएडा और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। नोएडा डीएम मनीष वर्मा के आदेश के अनुसार, सभी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी। यह आदेश सरकारी स्कूलों के साथ ही सभी सीबीएसई, सीआईएससीई और यूपी बोर्ड से संबद्ध सभी प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू है।

बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम

इस कदम का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। भीषण गर्मी के दौरान स्कूल जाने से बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। अतः इस परिस्थिति में प्रशासन का यह फैसला सराहनीय है और इससे बच्चों को गर्मी के प्रकोप से बचाने में मदद मिलेगी। इन उपायों के जरिए प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि भीषण गर्मी के दौरान बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। उम्मीद है कि इन कदमों से बच्चों को राहत मिलेगी और वे सुरक्षित रहेंगे।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story