Sukanya Samridhi Yojana: बेटी को मिलेंगे 70 लाख रुपए, 8.2 फीसदी सालाना ब्याज, जानिए कैसे खुलवाएं खाता और कितना करना होगा निवेश
Sukanya Samridhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी सरकारी स्कीम है, जो बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना में निवेश कर बेटी के 18 साल का होने पर लाखों रुपए मिलेंगे। हम आपक बताएंगे योजना के बारे में सबकुछ।
Sukanya Samridhi Yojana: देश की बच्चियों के सुरक्षित भविष्य के लिए शानदार योजनाओं में से एक है सुकन्या समृद्धि योजना। इस योजना में निवेश कर आप अपनी बच्ची की पढ़ाई और शादी में होने वाले खर्चों को लेकर काफी हद तक निश्चिन्त हो सकते हैं। जन्म से 10 साल की उम्र तक ही बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना का खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस दोनों में खुलवाया जा सकता है।
इस योजना में निवेश करने पर अब सालाना 8.2 % ब्याज दिया जा रहा है। एक परिवार में अधिकतम दो लड़कियों के लिए यह खाता खोला जा सकता है। केवल जुड़वां या 3 बेटियों के जन्म के मामले में 2 से अधिक खाते खोले जा सकते हैं। इस खाते में माता-पिता हर साल 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा करा सकते हैं। इस योजना के तहत खोले गए बचत खाते में सरकार द्वारा एक निश्चित दर पर खाते में जमा राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज भी दी जाती है। भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत शुरू की गई ये एक महत्वाकांक्षी योजना है।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की खास बातें
- SSY योजना के तहत माता-पिता खाते में हर साल न्यूनतम 250 रुपए से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
- खाताधारक को 15 साल तक निवेश करना अनिवार्य है।
- अगर माता-पिता अपनी बेटी के हायर एजुकेशन के लिए इस खाते में जमा राशि को निकालना चाहते हैं, तो 18 साल की आयु पूरी होने के बाद जमा राशि का 50 फीसदी तक निकाल सकते हैं।
- निवेशकों को SSY योजना के तहत अब 8% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। जब योजना शुरू की गई थी, तब 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता था।
- खाता खुलवाने के बाद से अगर कोई राशि जमा नहीं की जाती, तो हर साल 50 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है।
- SSY का खाता खुलवाने पर टैक्स में भी छूट दी जाती है।
बेटी के 21 साल का होने या उसकी शादी होने के बाद अकाउंट मैच्योर हो जाएगा। उस समय आपको पूरा पैसा ब्याज सहित मिल जाएगा। सुकन्या समृद्धि योजना खाते से 18 साल की उम्र के बाद बेटी की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50% तक रकम निकाली जा सकती है। बेटी के 18 साल का होने के बाद उसकी शादी के समय भी आप पैसा निकाल सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है। इसके तहत 1.5 लाख तक के सालाना निवेश पर आप टैक्स छूट पा सकते हैं।
कुछ परिस्थितियों में खाता खोलने के 5 साल बाद भी इसे बंद किया जा सकता है, लेकिन उस पर ब्याज सेविंग्स अकाउंट के हिसाब से मिलेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता
- इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए बेटी और उनके माता-पिता भारत के स्थायी निवासी होने चाहिए।
- एक परिवार की केवल दो बच्चियों का ही खाता खोला जा सकता है।
- बच्ची की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत एक बेटी के नाम से केवल एक ही खाता खुलवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ये दस्तावेज जरूरी
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र।
- माता-पिता का आधार कार्ड/पैन कार्ड/पहचान पत्र।
- निवास प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
SSY अकाउंट खुलवाने के लिए बैंकों की सूची
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप इन बैंकों में अकाउंट खुलवा सकते हैं- भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इलाहाबाद बैंक, ऐक्सिस बैंक, आंध्रा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला।
इसके अलावा यूको बैंक, विजय बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, आईडीबीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, देना बैंक, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर में SSY के तहत खाता खुलवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना 2024 के तहत अकाउंट कैसे खोलें
- पेरेंट्स अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस से आवेदन फॉर्म लें।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
- बैंक या पोस्ट ऑफिस में आवेदन फॉर्म जमा कर दें। इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा।
- इतनी राशि निवेश करें, तो 15 साल में इतने रुपए मिलेंगे
- हर महीने एक हजार रुपए जमा किए जाएं, तो 15 साल तक निवेश करने पर 3 लाख 44 हजार रुपए मिलेंगे।
- हर महीने 2 हजार रुपए जमा किए जाएं, तो 15 साल तक निवेश करने पर 6 लाख 88 हजार रुपए मिलेंगे।
- हर महीने 3 हजार रुपए जमा किए जाएं, तो 15 साल तक निवेश करने पर 10 लाख 33 हजार रुपए मिलेंगे।
- हर महीने 5 हजार रुपए जमा किए जाएं, तो 15 साल तक निवेश करने पर 17 लाख 22 हजार रुपए मिलेंगे।
- हर महीने 10 हजार रुपए जमा किए जाएं, तो 15 साल तक निवेश करने पर 34 लाख 44 हजार रुपए मिलेंगे।
70 लाख रुपए तक जुटा सकते हैं
सुकन्या समृद्धि योजना में अभी ब्याज दर 8.2 फीसदी सालाना है। सालाना अधिकतम 1.50 रुपये अधिकतम जमा किया जा सकता है। इस हिसाब से 15 साल में 22 लाख 50 हजार रुपए निवेश होंगे। 21 साल की मैच्योरिटी पर 69 लाख 80 हजार रुपए मिलेंगे। ब्याज का फायदा 47 लाख 30 हजार रुपए का होगा।