Begin typing your search above and press return to search.

Suchana Seth Case: सूचना सेठ ने क्यों की अपने 4 साल के बेटे की हत्या? सामने आ गई वजह!

Suchana Seth Case: गोवा में चार साल के बेटे की हत्या के मामले में गिरफ्तार स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ (CEO of start-up company Suchana Seth) को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं.

Suchana Seth Case: सूचना सेठ ने क्यों की अपने 4 साल के बेटे की हत्या? सामने आ गई वजह!
X
By Ragib Asim

Suchana Seth Case: गोवा में चार साल के बेटे की हत्या के मामले में गिरफ्तार स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ (CEO of start-up company Suchana Seth) को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं. सेठ की गिरफ्तारी के तीन दिनों बाद पुलिस ने दावा किया है कि टिश्यू पेपर के टुकड़े पर लिखा एक हैंड रिटेन नोट बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि गुप्त नोट इस तरफ इशारा करता है कि सूचना सेठ नहीं चाहती थी कि उसके बेटे की कस्टडी उसके पति को मिले.एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि उस टिश्यू पेपर को फाड़ने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने बताया कि उस टिश्यू पेपर पर अंग्रेजी में आईलाइनर से पांच पंक्तियां लिखी गई थी.

गौरतलब है कि सूचना सेठ और उसके पति वेंकटरमन पीआर दोनों अलग रह रहे थे. दोनों की शादी साल 2010 में हुई और 2019 में उनका एक बेटा हुआ, जिसके बाद दोनों में मतभेद होने लगे. इसके बाद दोनों अलग रहकर तलाक और बच्चे की कस्टडी की कार्यवाही में उलझे रहे.

पुलिस ने नोट की लिखावट का नमूना लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच का हवाला देते हुए इस नोट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी. पुलिस ने कहा कि सेठ इस बात से इनकार करती रही है कि उसने हत्या की है और दावा किया है कि उसे नहीं पता कि उसके 4 साल के बेटे को किसने मारा.

इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 लोगों के ब किए हैं. पुलिस ने सूचना सेठ को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से उस समय पकड़ा था जब वह कथित तौर पर अपने बेटे के शव को एक बैग में भरकर कैब में भागने की कोशिश कर रही थी.

Ragib Asim

Ragib Asim-रागिब असीम एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो वर्तमान में एनपीजी न्यूज (डिजिटल) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। बिहार के बेतिया में जन्मे और पले-बढ़े रागिब ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की, जिसके बाद उन्होंने डिजिटल मीडिया की ओर सफलतापूर्वक रुख किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 10 वर्षों से भी अधिक का अनुभव प्राप्त है, विशेष रूप से न्यू मीडिया में उनकी गहरी पकड़ है। अपने करियर के दौरान उन्होंने हिंदुस्तान समाचार, न्यूज़ ट्रैक, जनज्वर और स्पेशल कवरेज न्यूज़ हिंदी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य किया है। विज्ञान, भू-राजनीति, अर्थव्यवस्था और समसामयिक विषयों में उनकी विशेष रुचि है। रागिब असीम सटीक, तथ्यपरक और पठनीय कंटेंट के माध्यम से अपने पाठकों को गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Read MoreRead Less

Next Story