Begin typing your search above and press return to search.

Strengthening of PACS through FPO: नई दिल्‍ली में पैक्‍स पर अमित शाह का बड़ा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के 23 जिलो के 39 किसान भी होंगे शामिल

Strengthening of PACS through FPO किसानों के लिए पैक्‍स को और मजबूत बनाने को लेकर 14 जुलाई को नई दिल्‍ली में बड़ा कार्यक्रम होने जा रही है। इसमे छत्‍तीसगढ़ के भी 39 किसान शामिल होंगे।

Strengthening of PACS through FPO: नई दिल्‍ली में पैक्‍स पर अमित शाह का बड़ा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के 23 जिलो के 39 किसान भी होंगे शामिल
X
By Sanjeet Kumar

नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 14 जुलाई को नई दिल्ली में "एफपीओ के माध्यम से पैक्स को मजबूत करना" (Strengthening of PACS through FPO) विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के माध्यम से प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करना है।

कॉन्क्लेव में क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ-साथ देशभर के एफपीओ सदस्य भी भाग लेंगे। इस मेगा सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) द्वारा किया जा रहा है।

इसमें छत्तीसगढ़ के 23 जिलो के 39 किसान भी शामिल होंगेl प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के "सहकार से समृद्धि" के विज़न को साकार करने और सहकारिता मंत्री शाह के प्रयासों से, हाल ही में सहकारिता क्षेत्र में 1100 नए FPO गठित का निर्णय लिया गया है।

FPO योजना के तहत, हर FPO को 33 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, एफपीओ को प्रोत्साहन देने और सहायता करने के लिए क्लस्टर आधारित व्यावसायिक संगठनों (CBBOs) को प्रति एफपीओ 25 लाख रुपये दिए जाते हैं।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story