Begin typing your search above and press return to search.

Stock Market: बाजार में शानदार रिकवरी, बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स में 2,303 और निफ्टी में 735 अंक की तेजी

Stock Market: बीते दिन (4 जून) की बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार के लिए आज (5 जून) का दिन बेहतर रहा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में सेंसेक्स 2,303 अंक की बढ़त के साथ आज 74,382.24 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 735 अंक चढ़कर 23,620.35 अंक पर बंद हुआ।

Stock Market: बाजार में शानदार रिकवरी, बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स में 2,303 और निफ्टी में 735 अंक की तेजी
X
By Ragib Asim

Stock Market: बीते दिन (4 जून) की बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार के लिए आज (5 जून) का दिन बेहतर रहा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में सेंसेक्स 2,303 अंक की बढ़त के साथ आज 74,382.24 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 735 अंक चढ़कर 23,620.35 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 आज 694 अंक की बढ़त के साथ 14,456.35 अंक पर बंद हुआ।

ये शेयर रहे टॉप गेनर्स

टॉप गेनर्स में आज आदित्य बिड़ला फाइनेंस, वोडाफोन-आइडिया और नालको ने क्रमशः 14.92 फीसदी, 12.50 फीसदी और 11.10 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। चंबल फर्ट और सेल के शेयरों में भी क्रमशः 10.98 फीसदी और 9.39 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। बता दें, लोकसभा चुनाव का परिणाम निवेशकों के उम्मीद के हिसाब से नहीं आने के कारण बीते दिन कई शहरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी।

सोना-चांदी की कीमत में मामूली बदलाव

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 71,897 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 88,351 रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में DAX और CAC बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक बढ़त के साथ हरे निशान पर थे।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story