Starlink Satellite Internet India: भारत में जल्द शुरू होगा Starlink इंटरनेट, जानें लॉन्च डेट, कीमत, प्लान और स्पीड
Starlink Satellite Internet India: स्टरलिंक सॅटॅलाइट इंटरनेट भारत में 2026 के दौरान अपनी सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है।

Starlink Satellite Internet India: स्टरलिंक सॅटॅलाइट इंटरनेट भारत में 2026 में अपनी सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। Starlink की पैरेंट कंपनी SpaceX ने भारत में ऑफिस स्पेस लेना और लोकल हायरिंग शुरू कर दी है जिससे इशारा मिल रहा है कि कंपनी भारतीय बाजार को लेकर बहुत सीरियस है। यह सर्विस खासतौर पर उन इलाकों के लिए अहम है जहां मोबाइल नेटवर्क और ब्रॉडबैंड की रीच कम है या बहुत वीक है ।
भारत में Starlink की लॉन्च टाइमलाइन
भारत में Starlink की सरकारी मंजूरियों से जुड़ा बड़ा हिस्सा लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि SATCOM गेटवे, स्पेक्ट्रम आवंटन और कुछ लाइसेंसिंग प्रक्रियाएं अभी भी बाकी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ये औपचारिकताएं 2026 की पहली तिमाही तक पूरी हो जाएंगी और मई 2026 के आसपास Starlink की सेवाएं शुरू हो सकती हैं।
Starlink का सेटअप चार्ज और मासिक प्लान
कीमतों की बात करें तो शुरुआती अनुमान के मुताबिक
- एक बार का सेटअप चार्ज: ₹30,000 से ₹35,000
- मासिक प्लान: ₹3,300 से ₹8,600 तक
- कीमतें इंटरनेट स्पीड और प्लान कैटेगरी पर निर्भर करेंगी।
स्पीड, कवरेज और यूज़र लिमिट
Starlink भारत में 25 Mbps से 225 Mbps तक की स्पीड मिलने की उम्मीद है। शहरी इलाकों में यह स्पीड फाइबर ब्रॉडबैंड जितनी तेज नहीं मानी जा रही, लेकिन दूरदराज और नेटवर्क-डार्क इलाकों में यह गेम-चेंजर साबित हो सकती है। सरकार की तरफ से शुरुआती चरण में देशभर में 20 लाख से ज्यादा कनेक्शन न देने का लक्ष्य तय किया गया है। ऐसे में प्राथमिकता ग्रामीण, पहाड़ी और कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों को मिलने की संभावना है।
आने वाले समय में कड़ी टक्कर
भारत में Starlink को आगे चलकर Amazon जैसी कंपनियों की सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं से कड़ी टक्कर मिल सकती है जो अपने प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। इससे कीमतों और सर्विस क्वालिटी दोनों में बदलाव देखने को मिल सकता है।
