Begin typing your search above and press return to search.

Sikar Bus Accident: धनतेरस के दिन बड़ा हादसा, पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Sikar Bus Accident: धनतेरस की दिन राजस्थान में एक भीषण सड़क हादस हुआ। पुलिस ने बताया कि राज्य के सीकर में मंगलवार दोपहर एक बस के पुलिया से टकरा जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

Sikar Bus Accident: धनतेरस के दिन बड़ा हादसा, पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
X
By Ragib Asim

Sikar Bus Accident: धनतेरस की दिन राजस्थान में एक भीषण सड़क हादस हुआ। पुलिस ने बताया कि राज्य के सीकर में मंगलवार दोपहर एक बस के पुलिया से टकरा जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सालासर से बस सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ पहुंचने पर एक पुलिया से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ के सरकारी कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने कहा, "अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।"

पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब दो बजे लक्ष्मणगढ़ में हुई, जब सालासर से आ रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में यात्री घायल हो गए, जिन्हें लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

अब तक 12 लोगों की मौत

एसके अस्पताल के अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में सात मौतें हुई हैं। उन्होंने कहा, "एसके अस्पताल में कुल 37 मरीज पहुंचे, जिनमें से दो की मौत हो गई और तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। सात मरीजों को आगे के इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है, जबकि लगभग 22 से 23 अन्य का इलाज जारी है।" मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुर्घटना पर दुख जताया और संबंधित अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने X पर लिखा, "सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।''

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story