Begin typing your search above and press return to search.

Shyam Rajak Resignation: तेजस्वी को लगा झटका, RJD नेता श्याम रजक ने पार्टी दिया इस्तीफा, धोखे का लगाया आरोप, JDU में शामिल होने की अटकलें तेज

Shyam Rajak Resignation: बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है, आज बिहार के पूर्व मंत्री और RJD के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने गुरुवार, 22 अगस्त को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

Shyam Rajak Resignation: तेजस्वी को लगा झटका, RJD नेता श्याम रजक ने पार्टी दिया इस्तीफा, धोखे का लगाया आरोप, JDU में शामिल होने की अटकलें तेज
X
By Ragib Asim

Shyam Rajak Resignation: बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है, आज बिहार के पूर्व मंत्री और RJD के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने गुरुवार, 22 अगस्त को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। रजक ने RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को एक पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की घोषणा की, जिसमें उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और राष्ट्रीय महासचिव पद से त्यागपत्र देने की बात कही।

कविता के जरिए बयां किया दर्द

श्याम रजक ने इस्तीफे की घोषणा के साथ ही एक हिंदी कविता भी साझा की। उन्होंने लिखा, "मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।" इस कविता के जरिए रजक ने अपने मन की पीड़ा को शब्दों में बयां किया।

श्याम रजक ने मिडिया से बात करते हुए कहा, "मैंने जेपी आंदोलन से राजनीति की शुरुआत की और चंद्रशेखर जी के साथ काम किया। मुझे सिर्फ स्वाभिमान, सम्मान और विजन की राजनीति आती है। जिन मूल्यों पर हमने RJD की नींव रखी थी, वे अब कहीं खो गए हैं।"

JDU में शामिल होने की अटकलें तेज

श्याम रजक के इस्तीफे के बाद अब यह चर्चा जोरों पर है कि वह नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल हो सकते हैं। रजक ने इस बारे में स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके लिए सभी दरवाजे खुले हैं। उन्होंने कहा, "मैंने RJD से इस्तीफा दे दिया है। अब मैं सभी से बात कर सकता हूं। मेरे पास दो विकल्प हैं: या तो राजनीति से संन्यास ले लूं या फिर दलितों और युवाओं के लिए लड़ाई जारी रखूं।"

सूत्रों के मुताबिक, श्याम रजक इस बात से नाराज थे कि 2020 के विधानसभा चुनाव में RJD ने उन्हें फुलवारी से टिकट नहीं दिया और बाद में विधान परिषद सदस्य बनाने की उनकी उम्मीद पूरी नहीं हुई। हाल ही में रजक ने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी, जिससे उनके JDU में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story