Begin typing your search above and press return to search.

IPL Player Shivalik Sharma Arrested: बलात्कार के मामले में IPL खिलाड़ी गिरफ्तार, जोधपुर की युवती ने लगाया था आरोप, जानें पूरा मामला

IPL Player Shivalik Sharma Arrested: मुंबई इंडियंस के पूर्व क्रिकेटर शिवालिक शर्मा को 5 मई 2025 को जोधपुर पुलिस ने बलात्कार के एक मामले में वडोदरा से गिरफ्तार किया।

IPL Player Shivalik Sharma Arrested: बलात्कार के मामले में IPL खिलाड़ी गिरफ्तार, जोधपुर की युवती ने लगाया था आरोप, जानें पूरा मामला
X
By Ragib Asim

IPL Player Shivalik Sharma Arrested: मुंबई इंडियंस के पूर्व क्रिकेटर शिवालिक शर्मा को 5 मई 2025 को जोधपुर पुलिस ने बलात्कार के एक मामले में वडोदरा से गिरफ्तार किया। एक युवती ने उन पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। पुलिस ने शिवालिक को जोधपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह मामला 2 जनवरी 2024 को कुड़ी भगतासनी थाने में दर्ज हुआ था। युवती का मेडिकल टेस्ट और कोर्ट में बयान (धारा 164) दर्ज हो चुके हैं। इस खबर ने IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।

जोधपुर की रहने वाली एक युवती ने बताया कि फरवरी 2023 में वह वडोदरा घूमने गई थी, जहां उसकी मुलाकात शिवालिक शर्मा (27 साल) से हुई। दोनों की दोस्ती फोन पर बातचीत से बढ़ी और प्यार में बदल गई। अगस्त 2023 में शिवालिक अपने माता-पिता के साथ जोधपुर आया, जहां दोनों परिवारों की सहमति से उनकी सगाई हुई।

युवती का आरोप है कि सगाई के बाद शिवालिक ने मई 2023 में जोधपुर में उसके घर पर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उसने विरोध किया, लेकिन शिवालिक ने शादी का वादा किया। 27 मई से 3 जून 2023 तक वह युवती के घर रुका और कई बार संबंध बनाए। इसके बाद वह उसे मेहंदीपुर बालाजी, जयपुर, और उज्जैन घुमाने ले गया, जहां भी उसने शादी का वादा दोहराया।

जून 2023 में युवती शादी की बात करने वडोदरा गई। वहां शिवालिक के माता-पिता ने सगाई तोड़ दी और कहा कि उनके बेटे को दूसरी जगह से शादी के प्रस्ताव मिल रहे हैं। युवती का दावा है कि उसके साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद उसने 2 जनवरी 2024 को जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में शिकायत दर्ज की।

जोधपुर पुलिस ने युवती की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई शुरू की। सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि युवती का मेडिकल टेस्ट और कोर्ट में बयान दर्ज किए गए। 5 मई 2025 को पुलिस ने शिवालिक को वडोदरा से गिरफ्तार किया। उसे जोधपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब गवाहों के बयान और सबूतों की जांच कर रही है।

कौन हैं शिवालिक शर्मा?

शिवालिक शर्मा गुजरात के वडोदरा के रहने वाले हैं। उनका जन्म 28 नवंबर 1998 को हुआ था। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग-स्पिनर हैं। उन्होंने 2016 में बीनू अंडर-19 ट्रॉफी से क्रिकेट शुरू किया और 2018 में बड़ौदा के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया। 2024 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन उन्हें IPL में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 2025 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया।

शिवालिक ने 18 प्रथम श्रेणी मैचों में 1087 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। T20 में उन्होंने 19 मैचों में 349 रन बनाए हैं। लेकिन इस रेप केस ने उनके क्रिकेट करियर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story