Begin typing your search above and press return to search.

Shiromani Akali Dal Candidates: अकाली दल ने 7 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानें कहां से कौन लड़ेगा चुनाव

Shiromani Akali Dal Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं। सभी पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है। साथ ही गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी किया जा चुका है।

Shiromani Akali Dal Candidates: अकाली दल ने 7 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानें कहां से कौन लड़ेगा चुनाव
X
By Ragib Asim

Shiromani Akali Dal Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं। सभी पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है। साथ ही गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी किया जा चुका है। ऐसे में अब चुनाव मतदान के पहले चरण के करीब पहुंच रहा है और चुनावी प्रचार ने जोर पकड़ लिया है।

इस बीच पंजाब की पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में 7 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बता दें कि शिरोमणि अकाली दल तीन दशक बाद भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर पंजाब में चुनाव लड़ने जा रही है।

शिरोमणि अकाली दल के नेता डॉ. दलजी सिंह चीमा ने इस बाबत सोशल मीडिया पर पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि गुरदासपुर से डॉक्टर दलजीत सिंह चीमा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं श्रीआनंदपुर साहिब से प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदू माजरा, पटियाला से एनके शर्मा, अमृतसर से अनिल जोशी को शिरोमणि अकाली दल ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं अमृतसर से अनिल जोशी, फतेहगढ़ साहिब से विक्रमजीत सिंह खालसा, फरीदकोट से राजविंदर सिंह और संगरूर से इंकबाल सिंह झूंठा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

बता दें अकाली दल ने अलग-अलग सीटों पर अपने उम्मदवारों को उतार दिया है। इन सीटों पर भाजपा, कांग्रेस और आप की तरफ से भी उम्मीदवार उतार जा रहे हैं। बता दें कि अकाली दल को उम्मीदवार तलाशने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हालांकि अब इन 7 उम्मीदवारों के नामों की पुष्टि हो चुकी है। बता दें कि देश में 7 चरणों में मतदान किया जाएगा। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग की जाएगी। बता दें कि 4 जून को मतों की गणना होगी और 4 जून को ही चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Ragib Asim

Ragib Asim, NPG News में समाचार संपादक (News Editor) हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके पास 13 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की जहाँ बतौर रिपोर्टर ज़मीनी स्तर पर काम किया। इसके बाद डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई और विभिन्न विषयों पर रिपोर्टिंग व संपादन किया। Ragib Asim ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। वर्तमान में वे NPG News के डिजिटल न्यूज़रूम का नेतृत्व कर रहे हैं और भारतीय राजनीति, शासन व्यवस्था, अपराध, भू-राजनीति और करेंट अफेयर्स से जुड़े विषयों को कवर कर रहे हैं। SEO-आधारित और डिजिटल-फर्स्ट पत्रकारिता में उनकी विशेष पकड़ है।

Read MoreRead Less

Next Story