Begin typing your search above and press return to search.

Shimla Road Accident: शिमला में हिमाचल प्रदेश परिवहन की बस पलटी, 4 लोगों की मौत, 7 घायल

Shimla Road Accident: हिमाचल प्रदेश के शिमला में बड़ा सड़क हादसा हो गया. जुब्बल तहसील में शुक्रवार सुबह हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. और सड़क के किनारे पहाड़ी पर लटक गयी

Shimla Road Accident: शिमला में हिमाचल प्रदेश परिवहन की बस पलटी, 4 लोगों की मौत, 7 घायल
X
By SANTOSH

Shimla Road Accident: शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में बड़ा सड़क हादसा हो गया. जुब्बल तहसील में शुक्रवार सुबह हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. और सड़क के किनारे पहाड़ी पर लटक गयी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि सात लोग घायल हैं.

बस गिरकर पलटी

जानकारी के मुताबिक, हादसा शिमला से 90 किमी दूरजुब्बल के चेरी केंची इलाके में हुआ है. बुधवार सुबह करीब 6 बजे हिमाचल पथ परिवहन निगम रोहडू डिपो की बस कुडडू से गिल्टाड़ी गांव के लिए निकली थी. कुछ दूर जाने के बाद बस अनियंत्रित होकर लुढ़क गई. बस नीचे की सड़क पर पहुंच गई.

चार लोगों की मौत

हादसे के बाद लोगो की चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही. आसपास के लोग और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. राहत - बचाव कार्य शुरू किया गया. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी है. मृतक में बस ड्राइवर और कंडक्टर शामिल है. वहीँ सात की हालत गंभीर है. जिन्हे इलाज के लिए रोहडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसडीएम रोहडू ने भी घायलों से मुलाक़ात की.

बता दें हादसा इतना भयंकर था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस सड़क के किनारे लटकी रही. अगर बस सड़क से नीचे गिरती तो सीधे नदी में गिर जाती. और बड़ा हादसा हो सकता था.

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ने दुःख व्यक्त किया

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा " शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र के अंर्तगत हुआ बस हादसा अत्यंत दर्दनाक एवं दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. सभी घायलों को संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं.

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story