Begin typing your search above and press return to search.

Varanasi News: मुहर्रम के जुलूस में भिड़े शिया-सुन्नी, पत्‍थरबाजी में 50 घायल, जानिए क्या है विवाद

Varanasi News: उत्‍तर प्रदेश की धर्मनगरी वाराणसी (बनारस) में शनिवार को धार्मिक जुलूस के दौरान एक ही मजहब के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ. यहां जैतपुरा दोषीपुरा में शिया और सुन्नी मुसलमान ताजिया का जुलूस निकाल रहे थे, इस दौरान कुछ ऐसे नारे लगे, जिससे दोनों ओर से पथराव होने लगा.

Varanasi News: मुहर्रम के जुलूस में भिड़े शिया-सुन्नी, पत्‍थरबाजी में 50 घायल, जानिए क्या है विवाद
X
By S Mahmood

Varanasi News: उत्‍तर प्रदेश की धर्मनगरी वाराणसी (बनारस) में शनिवार को धार्मिक जुलूस के दौरान एक ही मजहब के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ. यहां जैतपुरा दोषीपुरा में शिया और सुन्नी मुसलमान ताजिया का जुलूस निकाल रहे थे, इस दौरान कुछ ऐसे नारे लगे, जिससे दोनों ओर से पथराव होने लगा. कुछ ही देर में भयंकर लड़ाई हुई. इतने ईंट-पत्‍थर फेंके गए कि दर्जनों लोगों के सिर खून से लाल हो गए. कई लोगों की हालात गंभीर हो गई.

सूचना मिलने पर पुलिस-बल उपद्रव शांत कराने आया, उस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस को भी आड़े हाथों ले लिया. उपद्रवियों ने 12 से ज्यादा गाड़ियां तोड़ डालीं. पुलिस की गाड़ियों पर भी जमकर पत्थर बरसाए गए. बताया जाता है कि पथराव में पुलिस की भी 2 गाड़ियां टूट गई हैं. पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बताया कि मौके पर और पुलिस बुलवानी पड़ी, जिसके बाद उपद्रवी वहां से तितर-बितर हुए.

भारी संख्या में फोर्स तैनात

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, भयंकर बवाल में 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की संभावना है. घायलों को अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है. मौके से कई तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिनमें कई मुस्लिम युवक पत्‍थर फेंकते नजर आ रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उपद्रव को रोकने के लिए पुलिस और RAF की टीमें बुलवाई गईं. पत्थरबाजों के हमले में पुलिस की गाड़ियां भी टूटी हैं. बहरहाल, उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा जा चुका है और इलाके में भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है.

दैनिक भास्‍कर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बवाल तब हुआ, जब शिया समुदाय की ओर से ताजिया निकाला जा रहा था. वो लोग जिस रास्‍ते से जा रहे थे, उस रास्ते पर केवल शिया समुदाय को ही ताजिया निकालने की इजाजत थी, लेकिन बिना इजाजत ही सुन्नी समुदाय की ओर से उसी रास्ते पर ताजिया निकाला गया. जिसका शिया समुदाय के लोग विरोध करने लगे. सुन्‍नी समुदाय के मुसलमानों ने उन्‍हें पीछे की ओर धकेलना शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों ओर से नारेबाजी हुई. देखते-ही देखते ईंट-पत्‍थर फेंके जाने लगे. इस पूरे घटनाक्रम में 50 से ज्यादा लोग चोटिल हुए हैं. कई की हालात गंभीर बताई जा रही है.

Next Story