Begin typing your search above and press return to search.

Sheikh Hasina Asylum: ब्रिटेन ने बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना को राजनीतिक शरण देने से किया मना, जानिए अब तक क्या हुआ?

Sheikh Hasina Asylum: यूनाइटेड किंगडम यानि ब्रिटेन ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के राजनीतिक शरण के अनुरोध को नामंजूर कर दिया है।

Sheikh Hasina Asylum: ब्रिटेन ने बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना को राजनीतिक शरण देने से किया मना, जानिए अब तक क्या हुआ?
X
By Ragib Asim

Sheikh Hasina Asylum: यूनाइटेड किंगडम यानि ब्रिटेन ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के राजनीतिक शरण के अनुरोध को नामंजूर कर दिया है। बांग्लादेश में सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना ने सोमवार, 5 अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और लंदन जाने के लिए बांग्लादेश छोड़ दिया। उन्होंने ब्रिटेन में राजनीतिक शरण की अपील की थी। लंदन जाने की योजना के तहत उनका प्लेन सोमवार शाम को भारतीय वायुसेना के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा। इसके बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। कहा जा रहा था कि वह सोमवार रात को लंदन के लिए निकलेंगी।

लेकिन अब खबर है कि ब्रिटेन में शरण के लिए उनकी अपील को अस्वीकार कर दिया गया है। शेख हसीना ने भारत में राजनीतिक शरण नहीं मांगी है। वह भारत में कितने वक्त तक रहेंगी, इसके बारे में अभी डिटेल सामने नहीं आई है। शेख हसीना के इस्तीफे बाद बांग्लादेश का नियंत्रण सेना के हाथ में चला गया है।

भारत ने अभी तक बांग्लादेश के घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उम्मीद है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार, 6 अगस्त को पड़ोसी देश के हालात पर संसद में बयान देंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश में तेजी से बदल रहे हालात के बारे में जानकारी दी है। यह भी कहा जा रहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भी उन्होंने घटनाक्रम से अवगत कराया है।

बांग्लादेश के हालात पर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी का कहना है कि बांग्लादेश के लोग पिछले कुछ सप्ताहों की घटनाओं की, संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में पूर्ण एवं स्वतंत्र जांच के हकदार हैं। अब सभी पक्षों को हिंसा को समाप्त करने, शांति बहाल करने, तनाव कम करने और अधिक जान-माल की हानि को रोकने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र बांग्लादेश की स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रख रहा है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story