Begin typing your search above and press return to search.

Shashi Tharoor on Pakistan Threat : PM मोदी की हार मतलब भारत की हार, शशि थरूर के बयान से मची खलबली, उधर ऑपरेशन सिंदूर के खौफ में पाकिस्तान ने LoC पर तैनात की 30 से ज्यादा एंटी-ड्रोन यूनिट्स

Shashi Tharoor on Pakistan Threat : भारतीय राजनीति में अक्सर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तलवारें खिंची रहती हैं, लेकिन जब बात देश की साख और सुरक्षा की आती है, तो स्वर एक हो जाते हैं।

Shashi Tharoor on Pakistan Threat : PM मोदी की हार मतलब भारत की हार, शशि थरूर के बयान से मची खलबली, उधर ऑपरेशन सिंदूर के खौफ में पाकिस्तान ने LoC पर तैनात की 30 से ज्यादा एंटी-ड्रोन यूनिट्स
X

Shashi Tharoor on Pakistan Threat : PM मोदी की हार मतलब भारत की हार, शशि थरूर के बयान से मची खलबली, उधर ऑपरेशन सिंदूर के खौफ में पाकिस्तान ने LoC पर तैनात की 30 से ज्यादा एंटी-ड्रोन यूनिट्स

By UMA

Shashi Tharoor Pakistan Threat News : नई दिल्ली: भारतीय राजनीति में अक्सर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तलवारें खिंची रहती हैं, लेकिन जब बात देश की साख और सुरक्षा की आती है, तो स्वर एक हो जाते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर अपनी बेबाक राय से सबको चौंका दिया है। थरूर ने न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति का समर्थन किया, बल्कि पाकिस्तान से मिल रही नई सैन्य चुनौतियों को लेकर देश को आगाह भी किया है।

Shashi Tharoor Pakistan Threat News : प्रधानमंत्री की हार, भारत की हार है

शशि थरूर ने एक इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रवाद की नई परिभाषा पेश करते हुए कहा कि विदेश नीति किसी विशेष राजनीतिक दल—भाजपा या कांग्रेस की नहीं होती, बल्कि पूरे देश की होती है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, अगर कोई राजनीति में प्रधानमंत्री की हार पर खुशी मनाता है, तो वह वास्तव में भारत की हार का जश्न मना रहा होता है। थरूर ने साफ किया कि वैश्विक पटल पर प्रधानमंत्री देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए उनकी मजबूती ही देश की मजबूती है।

पाकिस्तान की हाइपरसोनिक रणनीति और भारत को चेतावनी

थरूर ने मोदी सरकार को आगाह करते हुए कहा कि हमें पाकिस्तान से आने वाले सुरक्षा खतरों को रत्ती भर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान अपनी सैन्य रणनीति में बुनियादी बदलाव कर रहा है। वह अब पारंपरिक युद्ध के बजाय हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक और छिपकर हमला करने (Stealth Attacks) की नीति पर काम कर रहा है।

थरूर के अनुसार, पाकिस्तान अब ड्रोन, रॉकेट और मिसाइल हमलों से आगे बढ़कर खतरनाक तकनीकों को अपना रहा है। वहां की आंतरिक स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक समस्याग्रस्त देश है, जहां चुनी हुई सरकार सिर्फ दिखावा है, और असली ताकत आज भी सेना के पास ही है।

ऑपरेशन सिंदूर का खौफ और LoC पर पाक की घेराबंदी

इस बीच, नियंत्रण रेखा (LoC) से आ रही खबरें थरूर की चिंताओं की पुष्टि करती हैं। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में हुए सटीक हमलों से पाकिस्तान इस कदर सहमा हुआ है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर 2.0 के डर से PoK के इलाकों में बड़े पैमाने पर काउंटर-ड्रोन सिस्टम तैनात करना शुरू कर दिया है।

पाकिस्तानी सेना ने रावलाकोट, कोटली और भिंबर जैसे संवेदनशील सेक्टरों में 30 से अधिक विशेष एंटी-ड्रोन यूनिट्स तैनात की हैं। इस काम का जिम्मा पाकिस्तान की 12वीं और 23वीं इन्फैंट्री डिवीजन को सौंपा गया है। इनका मुख्य उद्देश्य LoC के पास हवाई निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर को मजबूत करना है ताकि भारतीय ड्रोन्स को रोका जा सके।

सेक्टर-वार पाकिस्तानी तैनाती की हकीकत:

पाकिस्तान ने भारत की हरकतों पर नजर रखने के लिए अपनी ब्रिगेड को इस प्रकार बांटा है, रावलाकोट सेक्टर: यहां 2nd आजाद कश्मीर ब्रिगेड को तैनात किया गया है, जो सीधे पूंछ सेक्टर के सामने भारतीय चौकियों पर नजर रख रही है। कोटली सेक्टर: यहां की कमान 3rd आजाद कश्मीर ब्रिगेड के पास है। इसका इलाका राजौरी, पूंछ, नौशेरा और सुंदरबनी जैसे संवेदनशील भारतीय क्षेत्रों के ठीक सामने पड़ता है। भिंबर सेक्टर: यहां 7th आजाद कश्मीर ब्रिगेड को लगाया गया है, जो LoC के पास सुरक्षा घेरा मजबूत कर रही है।

सतर्कता ही सुरक्षा का आधार

शशि थरूर का बयान और पाकिस्तान की यह नई मोर्चाबंदी इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में सीमा पर तनाव और अधिक तकनीकी रूप ले सकता है। जहां एक ओर भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को अलग-थलग कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी सैन्य क्षमताओं को 'अपग्रेड' कर भारत के लिए नई मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश में है। थरूर की सलाह स्पष्ट है—राजनीतिक मतभेदों को किनारे रखकर हमें पाकिस्तान की इस बदली हुई सैन्य नीति का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा।

Next Story