Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Employment News : नियुक्ति के लिए 7 विषयों में कड़ी टक्कर, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में पद रिक्त रहने की उम्मीद

Bihar Employment News : बिहार में करीब 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। इसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) न परीक्षा ली है। अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है...

Bihar Employment News : नियुक्ति के लिए 7 विषयों में कड़ी टक्कर, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में पद रिक्त रहने की उम्मीद
X

Bihar Teacher Exam

By Manish Dubey

Bihar Employment News : बिहार में करीब 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। इसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) न परीक्षा ली है। अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।

बताया जा रहा कि कई विषयों को लेकर जहां मारामारी या टक्कर देखने को मिल रही है, वहीं कई की रिक्तियां पूरी होने की भी उम्मीद नहीं है।

बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में कुछ विषयों को छोड़कर कई विषयों में अभ्यर्थी अगर सिर्फ तय अर्हता अंक प्राप्त कर लेंगे तो सफल हो जाएंगे। बचे हुए पदों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करानी होगी।

उल्लेखनीय है कि एक लाख 70 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है। प्राथमिक के एक पद के लिए छह दावेदार हैं। प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों के लिए दो पत्र की परीक्षा ली गई थी।

भाषा का पहला पत्र सभी के लिए समान रहा, जो 100 अंकों का था। इसमें अभ्यर्थियों को पास होना पड़ेगा। पहले खंड में अंग्रेजी भाषा से जुड़े 25 सवाल रहे। दूसरे खंड में हिन्दी, उर्दू और बांग्ला से 75-75 प्रश्न पूछे गए।

अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिखा, वर्ग 9-12 के कई पेपरों में सभी अभ्यर्थियों का चयन हो जाएगा बशर्ते वे अयोग्य न हो जाएं, लेकिन प्राइमरी में ऐसा नहीं है। 9-12 पेपरों में अयोग्य न होने पर भी अभ्यर्थियों का चयन हो जाएगा। लेकिन, प्राइमरी शिक्षक भर्ती में ऐसा नहीं है।

Next Story