Begin typing your search above and press return to search.

सेंसेक्स 0.36 फीसदी नीचे, स्मॉल कैप के शेयर सोमवार को बिकवाली के दबाव में...

सेंसेक्स 0.36 फीसदी नीचे, स्मॉल कैप के शेयर सोमवार को बिकवाली के दबाव में...
X
By Sandeep Kumar

नई दिल्ली। इस साल की बाजार रैली में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्मॉल कैप के शेयर सोमवार को बिकवाली के दबाव में आ गए। बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक है। इसकी तुलना में सेंसेक्स महज 0.36 फीसदी नीचे है।

स्मॉल कैप इंडेक्स, पीएनबी गिल्ट्स 12 फीसदी नीचे है, आयन एक्सचेंज 9 फीसदी नीचे है, ऑनवर्ड टेक्नोलॉजीज 9 फीसदी नीचे है, किर्लोस्कर ब्रदर्स 8 फीसदी नीचे है, एचसीसी 8 फीसदी नीचे है, राजरतन ग्लोबल वायर 8 फीसदी नीचे है, वैस्कॉन इंजीनियर्स 8 फीसदी नीचे है और विम्ता लैब्स भी 8 फीसदी नीचे है।

बीएसई 250 स्मॉल कैप इंडेक्स 2.2 फीसदी नीचे है। इसके घटकों में केआईओसीएल 7 फीसदी नीचे है, एम्बर एंटरप्राइजेज 7 फीसदी नीचे है, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज 7 फीसदी नीचे है, आरसीएफ 6 फीसदी नीचे है, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 6 फीसदी नीचे है, एसजेवीएन 6 फीसदी नीचे है, स्टार सीमेंट 6 फीसदी नीचे है, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6 फीसदी नीचे है और आईटीआई 6 फीसदी नीचे है।

मिडकैप शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव है। बीएसई मिड कैप इंडेक्स 1.3 फीसदी नीचे है। शेयरों में लौरस लैब्स 10 फीसदी नीचे, आईओबी 5 फीसदी नीचे, बैंक ऑफ इंडिया 4 फीसदी नीचे, यूको बैंक 4 फीसदी नीचे, एबीएफआरएल 4 फीसदी नीचे, आईआरएफसी 4 फीसदी नीचे और बीएचईएल में 3 फीसदी की गिरावट है।

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एमओएएमसी) की ग्लोबल मार्केट स्नैपशॉट रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी मिडकैप 150 ने सितंबर में 3.04 फीसदी की बढ़त के साथ सभी प्रमुख सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया था।

पिछले तीन महीने, छह महीने और एक साल में इसमें क्रमश: 12.98 फीसदी, 33.37 फीसदी, 29.92 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसी प्रकार, निफ्टी स्मॉलकैप 250 ने भी इसी अवधि के दौरान पिछले तीन महीनों, छह महीनों और एक वर्ष में क्रमशः 15.99 प्रतिशत, 39.17 प्रतिशत, 32.96 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story