Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Election 2023 : चुनाव में माओवादियों से निपटने के लिए सुरक्षा बलों ने बनाई संयुक्त रणनीति

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मददेनजर माओवादी गतिविधियों से निपटने के लिए तीन राज्यों की एक संयुक्त रणनीति बनाने के लिए पुलिस अफसरों की अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक हुई...

Chhattisgarh Election 2023 : चुनाव में माओवादियों से निपटने के लिए सुरक्षा बलों ने बनाई संयुक्त रणनीति
X

CG news 

By Manish Dubey

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मददेनजर माओवादी गतिविधियों से निपटने के लिए तीन राज्यों की एक संयुक्त रणनीति बनाने के लिए पुलिस अफसरों की अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक हुई।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई बैठक में मुख्य रूप से माओवादी परिदृश्य एवं चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने हेतु माओवादी रणनीति की समीक्षा की गई तथा सुरक्षा बलों की काउण्टर रणनीति पर चर्चा की गई। अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में माओवादियों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही, माओवादियों के सप्लाई नेटवर्क को अवरूद्ध करने हेतु कार्यवाही, सीमावर्ती सुरक्षा विहीन क्षेत्रों में नवीन फारवर्ड कैम्पों की स्थापना एवं अन्तर-राज्यीय संयुक्त अभियानों के संचालन, सीमावर्ती थाना कैम्पों के मध्य आपसी समन्वय पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में माओवादियों के क्रासिंग पॉइंट एवं उनकी सीमा पार गतिविधियों को रोकने के लिए कार्रवाई, माओवादी अग्र संगठनों एवं सहयोगियों की पहचान एवं विधिसम्मत कार्यवाही, चुनाव के दौरान अन्तर-राज्यीय सीमा पर स्थायी एवं मोबाइल चेकपोस्ट लगाने, चुनाव के दौरान माओवादी घटनाओं एवं मादक पदार्थो के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु योजना एवं क्रियान्वयन सहित चुनाव सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में पुलिस महानिदेशक ओड़िशा सुनील कुमार बंसल, पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा एवं पुलिस महानिदेशक झारखण्ड अजय कुमार सिंह के अलावा केन्द्रीय एजेंसियों, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों - सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी - एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा बालाघाट जोन, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत बस्तर, राजनांदगांव, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक शामिल हुए।

इन पड़ोसी राज्यों से लगे छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक रेंज बिलासपुर एवं सरगुजा, बैठक में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में जानकारी दी गई कि पूर्व में 25 जुलाई 2023 को हैदराबाद, तेलंगाना में सीमावर्ती राज्य, आंधप्रदेश, तेलंगाना एवं महाराष्ट्र, 19 अगस्त 2023 को इंदौर मध्यप्रदेश में सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं उत्तप्रदेश के साथ अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई है। इसी क्रम में चुनाव के पूर्व छत्तीसगढ़ के सभी सीमावर्ती राज्यों के साथ पुलिस महानिदेशक स्तर की बैठक सम्पन्न हो चुकी है।

Next Story