Begin typing your search above and press return to search.

SDM Rajinder Singh Death: लैंडस्लाइड की चपेट में आई SDM की गाड़ी, अधिकारी और उनकी बेटे की मौत, पत्नी समेत 3 की हालत नाजुक

Jammu and Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. शुक्रवार को सलुख इख्तर नाला इलाके पास अचानक लैंडस्लाइड हो गया. जिसकी चपेट में आकर रामनगर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट राजिंदर सिंह और उनके बेटे की मौत हो गई.

SDM Rajinder Singh Death
X

SDM Rajinder Singh Death

By Neha Yadav

Jammu and Kashmir Landslide: रियासी। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. शुक्रवार को सलुख इख्तर नाला इलाके पास अचानक लैंडस्लाइड (Reasi Landslide Incident) हो गया. जिसकी चपेट में आकर रामनगर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट राजिंदर सिंह(SDM Rajinder Singh Death) और उनके बेटे की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी और दो अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए.

लैंडस्लाइड की चपेट में आयी SDM की गाड़ी

घटना सलुख इख्तर नाला क्षेत्र में हुई है. रामनगर के एसडीएम राजिंदर सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ बोलेरो वाहन से धर्मारी से पैतृक गांव पट्टियां लौट रहे थे. वाहन में उनकी पत्नी, उनका बेटा, चचेरे भाई और चचेरे भाई की पत्नी सवार थे. इसी बीच अचानक भूस्खलन (लैंडस्लाइड) के चलते भारी मलबा सड़क पर गिर गया और एसडीएम का वाहन उसकी चपेट में आ गया.

SDM और बेटे की मौत

इस हादसे में राजिंदर सिंह और उनके बेटे की मौके पर मौत हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रियासी रेफर कर दिया गया. सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है. फ़िलहाल उनका इलाज जारी है.

राजिंदर सिंह जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (JKAS) के 2011 बैच के अफसर थे. राजिंद्र सिंह राणा एक अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी थे. वे प्रदेश के कई हिस्सों में सेवाएं दे चुके थे. राजिंदर सिंह राणा वर्तमान में रामनगर एसडीएम के पद पर तैनात थे. लेकिन एक हादसे ने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राणा और उनके बेटे की जिंदगी छीन ली. उनके आकस्मिक निधन की खबर से शोक की लहर फैल गई है. एसडीएम राणा के निधन पर प्रशासनिक समुदाय, स्थानीय नेताओं और आम लोगों ने गहरा दुख जताया है.

उपराज्यपाल ने जताया दुःख

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "रियासी के धर्मारी में हुए भूस्खलन की घटना से अत्यंत दुःखी हूँ, जिसमें हमने एक अधिकारी, राजिंदर सिंह, जेकेएएस 2011, एसडीएम रामनगर और उनके पुत्र को खो दिया है. यह त्रासदी हृदय विदारक है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ और मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों."



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story