Begin typing your search above and press return to search.

SDM Jyoti Maurya: फंस गए ज्योति मौर्य के आशिक कमांडेंट मनीष दुबे, नौकरी से निलंबित, होगी एफआईआर भी

SDM Jyoti Maurya की कहानी देशभर की मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। इस मामले में कथित आशिक कमांटेंड मनीष दुबे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विभाग ने उन्‍हें निलंबित कर दिया है। साथ ही एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी है।

SDM Jyoti Maurya: फंस गए ज्योति मौर्य के आशिक कमांडेंट मनीष दुबे, नौकरी से निलंबित, होगी एफआईआर भी
X
By Sanjeet Kumar

लखनऊ। बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) की वजह से चर्चा में आए होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे फंस गए हैं। डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य के निर्देश पर दुबे को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं दुबे के खिलाफ हत्‍या की साजिश रचने सहित अन्‍य गंभीर धाराओं में एफआईआर की भी तैयारी चल रही है।

बता दें कि SDM Jyoti Maurya का मामला पिछले कई दिनों से चर्चा में है। ज्‍योति की शादी 10 वर्ष पहले आलोक मौर्य से हुई थी। पिछले पखवाड़े आलोक ने पत्‍नी ज्‍योति का वीडियो और वाट्सएप चैट सार्वजनिक कर ज्‍योति और कमांडेंट मनीष दुबे के बीच अवैध संबंध होने का आरोप लगाया। मीडिया से चर्चा में आलोक ने बताया कि इसी वर्ष फरवरी उन्‍होंने ज्‍योति और मनीष को सरकारी आवास में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था।

बताते चले कि आलोक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उसने अपने खर्च पर पत्‍नी ज्‍योति को पढ़ाकर अफसर बनाया है। यह मामला मीडिया में आने के बाद ज्‍योति को लेकर सोशल मीडिया में लोग कई तरह की टिप्‍पणी कर रहे हैं। इस बीच ज्‍योति ने भी प्रयागराज के धूमनगंज थाना में पति आलोक के खिलाफ धोखे से शादी करने और दहेज उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है।

कमांडेंट का खुल गया राज

इधर एसडीएम ज्‍योति (SDM Jyoti Maurya) के कथित आशिक मनीष दुबे (Commandant Manish Dubey) की भी एक के बाद एक पोल खुलती जा रही है। मामला सामने आने के बाद होमगार्ड विभाग ने मनीष की जांच की। इसमें खुलासा हुआ कि मनीष दुबे का कुछ और महिलाओं के साथ भी संबंध है। एक महिला होमगार्ड के साथ छेड़छाड़ करने का भी उन पर आरोप लग चुका है। वहीं, मनीष की पत्‍नी ने भी प्रताडि़त करने और दहेज मांगने का आरोप लगा दिया है। इससे मनीष की मश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

डीआईजी की जांच में आलोक के आरोप सही

एसडीएम ज्‍योति के पति आलोक ने ज्‍योति की बेवफाई की शिकायत लखनऊ में उच्‍च स्‍तर पर की है। आलोक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच का जिम्मा प्रयागराज डीआईजी होमगार्ड को सौंपा गया। सूत्रों के अनुसार डीआईजी ने अपनी जांच रिपोर्ट में आलोक की तरफ से लगाए आरोप सही माना है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story