Begin typing your search above and press return to search.

School News: प्रदूषण की वजह से स्कूलों की छुट्टी, नहीं लगेंगी 1 से 5 तक की कक्षाएं, इस दिन तक रहेंगे बंद

School News: अब राजस्थान में भी अब स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. राजस्थान में एनसीआर से सटे तिजारा और खैरथल में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी की घोषणा की गई है.

School News: प्रदूषण की वजह से स्कूलों की छुट्टी, नहीं लगेंगी 1 से 5 तक की कक्षाएं, इस दिन तक रहेंगे बंद
X
By Neha Yadav

School News: प्रदूषण के कारण दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. तो वहीँ अब राजस्थान में भी अब स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. राजस्थान में एनसीआर से सटे तिजारा और खैरथल में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी की घोषणा की गई है.




जानकारी के मुताबिक़, राजस्थान में सर्दी बढ़ने के साथ ही करीब 25 से ज्यादा जिलों में एक्यूआई खराब स्तर पर पहुंच चुका है. कई जिलों में एक्यूआई बढ़ चूका है. बीकानेर में एक्यूआई का स्तर 306 पहुंच गया है. तो वही कोटा में एक्यूआई का स्तर 218, जोधपुर में 228 ,झुंझुनूं में एक्यूआई 432, भिवाड़ी में 398 एक्यूआई दर्ज किया गया है. जयपुर की बात करें तो यहां भी एक्यूआई स्तर 218 है.

प्रदूषण के चलते प्रदेश में विजिबिलिटी पर भी असर देखा जा रहा है. विजिबिलिटी काम हो गयी है. सड़कों पर धुंध और कोहरा बढ़ रहा है. बढ़ते प्रदुषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एनसीआर से सटे इलाकों में स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खैरथल-तिजारा में अवकाश घोषित किया गया है. 20 नवंबर से 23 नवंबर तक कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान छात्रों की ऑनलाइन क्लास चलेंगी.

इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा Writ Petition (s)(civil)no(s) 13029/1985 में पारित आदेश दिनांक 18.11.2024 के अनुसार दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा एनसीआर एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए GRAP AQI 450 को पार कर जाने के कारण GRAP के चरण IV के खंड 5 में किये गये प्रावधानों के कम में राजस्थान प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश दिनांक 18.11.2024 एवं निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशांक राजकाज रेफरेंस संख्या 11876773 दिनांक 19.11.2024 के अनुशरण में जिला खैरथल तिजारा में स्थित सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) का दिनांक 20.11.2024 से 23.11.2024 तक या आगामी आदेश जो भी पहले हो तक भौतिक अवकाश घोषित किया जाता है, अवकाश अवधि के दौरान शिक्षक विधार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षण की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. यह आदेश केवल विधार्थियों के लिए मान्य होगा. उक्त आदेश तुरंत प्रभावी होगा.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story