School Close News: इन जिलों में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
School Close News:
School Close News: दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी अक्टूबर से ही प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. तेजी से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. दिल्ली बॉर्डर के क्षेत्र यानी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी हवायें प्रदूषित हो गयी है. जिसे कारण सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के आस-पास के जिलों के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ समेत कई जिलों में नर्सरी से 12वीं तक की सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इन स्कूलों में अब ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी. इससे संबंधित सभी जिलों के कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. स्कूल प्रबंधन को सख्ती से इसका पालन करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा कई जिलों के कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गयी है. अगले आदेश तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे.
गाजियाबाद में जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को आज बंद करने का निर्देश जारी किया है. कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. बंद रहने के दौरान ऑनलाइन कक्षा चलेगी. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि ये आदेश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा.
गौतमबुद्ध नगर में भी स्कूलो को बंद कर दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने 18 नवंबर देर रात स्कूल बंद करने को लेकर आदेश जारी किया है. डीएम मनीष वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 23 नवंबर तक प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों बंद रहेंगे. इस दौरान केवल ऑनलाइन क्लासें ही चलेंगी.
हापुड़ में बढ़ते प्रदूषण को लेकर स्कूल और कॉलेज में छुट्टी की घोषणा की है. हापुड़ में मंगलवार को सारे स्कूल कॉलेजों में छुट्टी रहेगी.
मेरठ जिलाधिकारी ने भी बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 19 नवंबर से आगामी आदेश तक स्कूल और कोचिंग संसथान में छुट्टी का आदेश जारी किया है. नर्सरी से 12वीं तक की सभी स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.