Begin typing your search above and press return to search.

Sanwalia Seth Temple Afeem: मंदिर में भंडारे से निकला 58 किलो अफीम, विश्व प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर पर CBN की कार्रवाई

Sanwalia Seth Temple Afeem: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलिया सेठ मंदिर के भंडारे से CBN की नीमच टीम ने 58 किलो अफीम जब्त किया है.

Sanwalia Seth Temple Afeem: मंदिर में भंडारे से निकला 58 किलो अफीम, विश्व प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर पर CBN की कार्रवाई
X
By Anjali Vaishnav

Sanwalia Seth Temple Afeem:राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर के भंडारे से सोना चांदी या कैश नहीं 58 किलो अफीम निकलने का मामला सामने आया है, जिसे केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की नीमच टीम ने कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया है.

चार घंटे तक चली कार्रवाई

कार्रवाई मंदिर के भंडारे में अफीम की एकत्रित मात्रा की सूचना मिलने पर, नारकोटिक्स विभाग ने 13 फरवरी 2025 को की, इस दौरान मंदिर परिसर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई और आम लोगों की प्रवेश पर रोक लगाई गई. करीब चार घंटे तक चली इस कार्रवाई में 58 किलो 770 ग्राम अफीम जब्त किया गया है.

मंदिर प्रशासन का कहना है कि उन्होंने नारकोटिक्स विभाग को पत्र भेजे थे, लेकिन विभाग ने अफीम को जब्त नहीं किया, हालांकि, अफीम का कोई लेखा-जोखा नहीं होने से क्षेत्र में नशेड़ियों की संख्या बढ़ी है, जिससे अवैध व्यापार की आशंका जताई जा रही है. इस कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि धार्मिक स्थलों पर चढ़ावे के रूप में एकत्रित मादक पदार्थों की निगरानी आवश्यक है, ताकि अवैध व्यापार और नशे की लत को रोका जा सके.

मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती है अफीम

यह मंदिर भगवान कृष्ण के रूप में विराजित सांवलिया सेठ की मूर्ति के लिए जाना जाता है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु अपनी मन्नतें पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाते हैं. अधिकांश भक्त अफीम की फसल की अच्छी पैदावार के लिए मन्नत मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर अफीम चढ़ाते हैं, साथ ही लोग बिजेनस में भी भगवान सांवलिया सेठ को पार्टनर बनाते हैं, भगवान के नाम का एक हिस्सा तय करते हैं, इसके बाद प्रॉफिट होने पर एक निश्चित हिस्सा संवालिया सेठ मंदिर के भंडारे में दान करते हैं.

Next Story