Begin typing your search above and press return to search.

Sandeshkhali News: रिपब्लिक बांग्ला का पत्रकार गिरफ्तार, संदेशखाली से कर रहा था ग्राउंड रिपोर्टिंग, लाइव कैमरे पर पकड़ के ले गई पुलिस

Sandeshkhali News: पश्चिम बंगाल का संदेशखाली इस वक्त पूरे देश में सुर्खियों में हैं. इसी बीच बांग्‍ला समाचार चैनल रिपब्लिक बांग्ला के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है.

Sandeshkhali News: रिपब्लिक बांग्ला का पत्रकार गिरफ्तार, संदेशखाली से कर रहा था ग्राउंड रिपोर्टिंग, लाइव कैमरे पर पकड़ के ले गई पुलिस
X
By Neha Yadav

Sandeshkhali News: पश्चिम बंगाल का संदेशखाली इस वक्त पूरे देश में सुर्खियों में हैं. इसी बीच बांग्‍ला समाचार चैनल रिपब्लिक बांग्ला के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है. देर शाम पुलिस ने रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार को पकड़ लिया। पत्रकार उत्तर 24 परगना जिले के संकटग्रस्त संदेशखाली से ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा था. रिपोर्टर को आज अदालत में पेश किया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक़, गिरफ्तार रिपब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर संतू पान के खिलाफ स्थानीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कैमरामैन पर रिपोर्ट दर्ज की गयी है. महिला ने आरोप लगाया है कि रिपोर्टर अपने कैमरामैन के साथ उसके घर में घुस गया और रिकॉर्डिंग शुरू कर दी, जिसके लिए वह तैयार नहीं थी. शिकायत के बाद सोमवार शाम को संदेशखली से रिपोर्टिंग करते समय उन्हें पकड़ लिया गया. वहीँ रिपोर्टर संतू पान के खिलाफ सटीक आरोपों का खुलासा नहीं हुआ है. बता दें आज संतू पान को मंगलवार को बशीरहाट की निचली अदालत में पेश किया जाएगा.

इस पर राज्य कांग्रेस नेता और कलकत्ता उच्च न्यायालय में वकील कौस्तव बागची ने कहा "यह साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी सरकार के खिलाफ थोड़ी सी भी प्रतिकूल कवरेज या आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकतीं. उन्होंने आगे कहा, “वह चाहती हैं कि हर कोई उनकी और उनकी सरकार की प्रशंसा करे. जो लोग ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें पुलिस के मार्फत राज्य प्रशासन के क्रोध का सामना करना पड़ेगा”

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story